Thursday, December 31, 2020

Airforce Case

 दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को बम्बई निवासी अनिरुद्ध तिवारी ने श्री महाकाल गुरुदेव जी के श्री चरणों मे प्रणाम कर अपनी समस्या व्यक्त की।

अनिरुद्ध बम्बई में सिक्युरिटी एजेंसी चलाता है, जिसका काम अंग रक्षक अवेलेबल करवाना है। अनिरुद्ध ने कहा कि 29 दिसम्बर 2020 को मेरे पुत्र का मेडिकल है और मैं अपने पुत्र के लिए आशीर्वाद चाहता हूं।

श्री गुरु देव जी ने कहा कि यह तो भाग्य पर निर्भर करता है और बालक के फिटनेस पर, परन्तु हमारी अंतरात्मा कहती है कि तुम्हारे पुत्र का चयन कल एयरफोर्स में हो जाएगा।

उसके बाद 30 दिसम्बर को अनिरुद्ध ने फोन कर गुरु जी को कोटि कोटि धन्यवाद देते हुए बताया कि उसके पुत्र का चयन एयरफोर्स में हो गया।साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न है

Trikal Darshi Guru Dev, Consulting Fee 1100 Rs

Whatsapp 9473732891

पुत्र आदर्श तिवारी


याचक पिता अनिरुद्ध तिवारी



Sunday, November 22, 2020

शहडोल के बल्लू टेंट, श्री दुर्गा टेंट हॉउस

 18 नवम्बर 2020 को शहडोल के बल्लू गुप्ता जो कि श्री दुर्गा टेंट के मालिक है इसके अतरिक्त बिल्डर भी हैं, ने हमारे गुरु देव

श्री महाकाल जी जो कि त्रिकालदर्शी गुरुदेव के नाम से प्रसिद्ध हैं के श्री चरणों मे नमन किया और अपने, अपनी पत्नी और अपनी कई प्रोपर्टी के विषय मे पूछा,

श्री गुरु जी ने सब कुछ यथावत बता दिया जिसे सुन बल्लू दंग था,

श्री गुरु जी ने सभी प्रॉपर्टी की लोकेशन बताई जो कि अकल्पनीय है, बल्लू ने श्रद्धा पूर्वक श्री गुरु जी को नमन किया।

बल्लू बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं वे पूजा व अनुश्ठान के लिए अपना कैंपस लोगो को बिना किसी शुल्क के ही दे देते हैं

इसके अतिरिक्त भी वे बहुत से परोपकार करते हैं।

ईश्वर बल्लू को सुखी रखें।

गोपनीयता के लिए बल्लू की व्यक्तिगत बातें यहां नही बताई जाएंगी ।

साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न है।



Saturday, November 14, 2020

जीवन से हार चुके मनीष बघेल को जीवनदान ( सीधी )

दिनांक 10 सितम्बर 2020  सुबह के समय मनीष के परिजनों ने श्री महाकाल गुरु देव जी से सम्पर्क किया व इस भारी समस्या का वर्णन किया। उनके द्वारा बताया गया कि

मड़रिया सीधी मध्यप्रदेश के मनीष सिंह की ताबियत लगभग 1 माह से खराब चल रही थी मलेरिया और टैफाइट दोनो मर्ज से ग्रसित चल रहे थे और इनकी ताबियत अचानक ज्यादा खराब होने लगी और इनको सीधी से रेफर रीवा कर दिया गया विंध्या हॉस्पिटल रीवा में डॉक्टर ने कहा कि हालात काबू में नही है और भर्ती करने से मना कर दियें, क्योंकि मनीष को कोरोना अंतिम चरण पर था।

फिर श्री महाकाल गुरुदेव जी से संपर्क किये जाने पर

गुरु जी बोले कि हम भगवान नही है, लेकिन प्रयास कर सकते हैं, तथा इससे कोरोना या और कोई बीमारी ठीक नही होगी, लेकिन सायद दवा तेजी से फायदा करे, ये जातक के कर्म और भाग्य पर निर्भर करता है।

और उसी दिन 10 सितंबर को एक विशेष अनुश्ठान का आयोजन हुआ

अनुश्ठान आरम्भ होने के 9 घंटे  में मनीष सिंह में हलचल होने लगी

और 4 दिन में अचेत अवस्था से बाहर आएं और श्री महाकाल गुरुदेव जी के श्री चरणों मे नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

साक्ष्य के लिए नाम फ़ोटो नम्बर संलग्न हैं।

नाम -- मनीष सिंह बाघेल ( मरीज )

पिता --उमा प्रताप सिंह बाघेल

9752363599, 9713363599






ग्वालियर की कविता के साथ चमत्कार

 दिनांक 12 नवम्बर 2020 को दोपहर 1 बजे के आस पास ग्वालियर की कविता मिश्रा उम्र 45 वर्ष, ने श्री महाकाल जी से जो कि

त्रिकालदर्शी गुरुदेव के नाम से प्रसिद्ध हैं, सम्पर्क किया, व बताया कि विगत 10 से 15 दिन से वो बेड से नही उठीं और नित्य क्रिया भी बेड पर ही हो रही है

और बीपी सुगर चिकनगुनिया सब कुछ हो गया है।

श्री श्री गुरुदेव जी ने तत्काल एक विशेष जप का आयोजन अपने निज स्थान में किया

और आस्वासन दिया कि मरीज को शाम तक आराम मिलना शरू हो जाएगा और 16 नवम्बर 2020 तक काफी आराम हो जाएगा।

उस समय तो कविता ( मरीज ) को विष्वास नही हुआ परन्तु शाम तक जैसा कि महाकाल जी ने कहा था, कविता स्वयम से उठ गई और 25 कदम चल पाई।

कविता अत्यंत खुश हुई और 13 नवम्बर से चलने फिरने लगी।

यह जानकारी खुद कविता द्वारा दी गई।

मरीज कविता मिश्रा, उम्र 45 वर्ष

पति राजेश मिश्रा, उम्र 50 वर्ष

गोत्र शांडिल्य

निवास ग्वालियर ( पैतृक ), भोपाल में वर्तमान





सीधी की गीता सिंह के साथ चमत्कार

 दिनांक 11 नवम्बर 2020 को दोपहर में नाम-----

पति ---शेर बहादुर सिंह गहरवार

पत्नी --- गीता सिंह ( मरीज )

की बहू लकी ने श्री महाकाल जी से जो कि त्रिकाल दर्शी गुरुदेव के नाम से प्रसिद्ध हैं, सम्पर्क किया व बताया कि

लकी की सास गीता सिंह गत कई दिनों से बीमार हैं, सभी डॉक्टर सतना, सीधी, रीवा और जबलपुर के हतास हो गए क्योंकि रिपोर्ट हर बार नॉर्मल थी लेकिन गीता सिंह अचेत ही थी।

जब डॉक्टर ने हार मान ली तो लकी ( बहु ) ने गुरु जी से आग्रह किया,

गुरु जी बोले कि हम भगवान नही है, लेकिन प्रयास कर सकते हैं।

और उसी दिन 11 नवम्बर को एक विशेष अनुश्ठान का आयोजन हुआ

अनुश्ठान आरम्भ होने के 10 मिनट में गीता सिंह में हलचल होने लगी

और 24 घण्टे के अंदर हालत सुधर गई और दिनांक 13 नवम्बर को रात्रि 10 बजे डॉक्टर ने कहा आप इन्हें 10 दिन का रेस्ट दें और अब ये ठीक हैं।

यह सम्पूर्ण जानकारी गीता सिंह के पति, और बेटे बहु से प्राप्त हुए हैं।

वे बोले कि हे गुरु देव आप हमारे लिए ईश्वर हैं।

साक्ष्य के लिए फ़ोटो व नाम संलग्न है

पति ---शेर बहादुर सिंह गहरवार

पत्नी --- गीता सिंह ( मरीज )

गाँव हरदिहा ( सीधी के निकट )

हॉस्पिटल आनंद नर्सिंग होम जबलपुर







Saturday, November 7, 2020

CRIMINAL LAWER SHRIKANT GUPTA SHAHDOL

 दिनांक 06 नवम्बर 2020 को शहडोल वार्ड नम्बर 21 के निवासी श्रीकांत गुप्ता जो कि एक क्रिमिनल लॉयर हैं, श्री महाकाल गुरु देव जी के श्री चरणों मे अपनी समस्या लेकर पहुँचे।

श्रीकांत ने अपनी सभी समस्याएं गुरु देव के सम्मुख रखी।

और गुरु जी ने सभी के विषय मे खुलकर उसकी शंकाओं को दूर किया और उचित मार्ग बतलाया।

हमारे गुरु जी त्रिकाल दर्शी गुरु देव के नाम से भी प्रसिद्ध हैं, गुरु जी ने श्री कांत को उसके जन्म के पूर्व की भी घटनाएं बता दीं तथा उसके घर व घर के निकट की लगभग सभी सम्बंधित जगहों के विषय मे अवगत करा दिया।

गुरु जी द्वारा दी गई जानकारी से Advocate Shrikant पूर्णतः सन्तुष्ट था।

श्रीकांत की व्यक्तिगत बातें यहां नही बताई जाएंगी

साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न है।



Sunday, November 1, 2020

FILM WRITER HITESH SHARMA MUMBAI

 दिनांक 1 नवम्बर 2020 को हितेश शर्मा जो कि मुम्बई में जॉब करते हैं व राजस्थान में झुंझुनू के रहने वाले हैं, ने हमारे त्रिकालदर्शी गुरुदेव श्री महाकाल जी से सम्पर्क किया, व चरण वंदन के पश्चात अपनी समस्याएं व्यक्त की।

श्री महाकाल जी ने हितेश के विषय मे कई रोचक तथ्य बताए जैसे वो 2016 के पहले कितना और किस चीज से परेशान था, और 2016 के बाद क्या हुआ, 2022 से 2030 तक किस महीने में क्या होने की संभावना है तथा उसकी आर्थिक स्थिति कब से ठीक होना शुरू हुई, और कब तक ठीक रहेगी, इत्यादि।

उसके माता पिता के विषय में, उसके करियर की जानकारी की कब क्या और कैसे करना है

व जो दोष है उनका उपाय भी बताया गया।

हितेश सभी जानकारियों से पूर्णतः संतुष्ट था, व उपाय गुरु जी द्वारा ही करवाने का इक्षुक था परंतु गुरु जी ने कहा कि बेटा पहले हमारे द्वारा दी गई जानकारी का सम्पूर्ण मंथन करो उसके बाद यदि ठीक लगे तो उपाय करवाओ।

ज्यादा उत्साह में कोई कार्य नही करना चाहिए।

तुम्हारे द्वारा फोन पर जानकारी प्राप्त करने के लिए जो 1100 रु  की दक्षिणा दी गई है वह 3 दिनों तक वैध है तुम पुनः फोन करके अपनी शंका का समाधान पूंछ सकते हो।

साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न है।



CRPF INSPECTOR AMRIT LAL REWA

 दिनांक 1 नवम्बर 2020 को रीवा निवासी CRPF के SI अमृत लाल मिश्रा ने हमारे गुरु देव श्री महाकाल जी से जो कि त्रिकाल दर्शी गुरुदेव के नाम से भी जाने जाते हैं से सम्पर्क किया।

अमृतलाल एक भद्र पुरूष हैं उन्होंने प्रणाम व चरण वंदन करने के पश्चात अपनी व्यक्तिगत चिंताएं व्यक्त की, जिसका गुरुदेव ने यथासम्भव निराकरण किया व मार्गदर्शन किया।

अमृतलाल के कथनानुसार वह बहुत सन्तुष्ट था, उसकी निजी बातें गोपनीय रखी जाएगी, जो भी जानने के इक्षुक हैं वे स्वयम अमृतलाल से ही पूछें।

साक्ष्य हेतु फ़ोटो संलग्न है।



Wednesday, September 30, 2020

CRPF OFFICER, कोयम्बटूर

 दिनांक 28 सितम्बर 2020 को मुकेश शुक्ल जो कि CRPF में OFFICER हैं व कोयम्बटूर में पदस्थ हैं, ने हमारे गुरु जी श्री महाकाल जी से सम्पर्क किया व जिज्ञाषा वश अपने कुछ प्रश्न रखे जिनका उन्हें उत्तर प्रमाण सहित प्राप्त हुआ।

मुकेश ने प्रसन्नता पूर्वक हमारे गुरु देव श्री महाकाल जी के चरणों मे कोटि कोटि प्रणाम किया। व आग्रह किया कि उनका घर परिवार सदैव सुखी रहे।

मुकेश की व्यक्तिगत बातें यहां नही बताई जाएंगी, जिन्हें जिज्ञाषा हो वे स्वयम मुकेश से पूछें।

साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न है।




Tuesday, September 29, 2020

रेवेन्यू इंस्पेक्टर ( RI ), रामपुर नैकिन

रेवेन्यू इंस्पेक्टर ( RI ), रामपुर नैकिन

दिनांक 29 सितम्बर 2020 को सीधी जिला के अंतर्गत रामपुर नैकिन के RI आलोक सिंह चौहान ने हमारे महाकाल त्रिकाल दर्शी गुरु देव जी के श्री चरणों की वंदना कर अपने व्यक्तिगत प्रश्न रखे

और हमारे गुरु जी ने सहर्ष आलोक का मार्गदर्शन किया, जिससे आलोक पूर्णतः संतुष्ट थे। आलोक बहुत ही बुद्धिमान व शालीन व्यक्ति हैं, और यही गुण उन्हें बहुत आगे ले जाएगा।

आलोक की व्यक्तिगत बातें यहां नही बताई जाएंगी, जिसे भी जानने की इक्षा हो वो स्वयम आलोक से पूछें।

साक्ष्य लिए फ़ोटो संलग्न है।


हमारे Youtube Channel को Subscribe करने के लिए नीचे दी गई लिंक में जाएं।

https://www.youtube.com/channel/UCu7S8kw_lBf-mLF9duwX4wg

Sunday, September 20, 2020

गुरु जी द्वारा फायनेन्सर जलज शुक्ला (शहडोल), का मार्गदर्शन

 आज दिनांक 20 सितम्बर 2020 को शहडोल के जलज शुक्ला जो कि एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं, महाकाल गुरु देव के श्री चरणों मे अपनी समस्या के निदान हेतु आए।

जलज स्वभाव से सज्जन व्यक्ति है किंतु जलज के साथ कई वर्षों से चोरी की घटनाएं हो रही थी। और अधिकतम कार्यों में विघ्न उत्पन्न होता है।

गुरु जी ने क्षण भर में जलज को 3 वर्ष पूर्व तक कि सारी बातें बता दीं, जिससे जलज अचंभित रह गया। जलज ने सभी बातों को स्वीकार किया और संतुष्ट था।

जलज की व्यक्तिगत बातें यहां नही बताई जाएंगी, ये आप जलज से ही पूछ सकते हैं।

प्रमाण के लिए फोटो संलग्न है।


लिंक में जाकर हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCu7S8kw_lBf-mLF9duwX4wg

Friday, September 18, 2020

अखिलेश सिंह, रीवा न्यायाधीश के ड्राइवर

 आज दिनांक 17 सितम्बर 2020 को रीवा के अखिलेश सिंह ने गुरु जी से सम्पर्क किया,

व अपनी कुछ व्यक्तिगत समस्याएं व्यक्त की।

महाकाल गुरु देव त्रिकाल दर्शी हैं, गुरु जी ने अखिलेश को सब व्रित्तान्त क्षण भर में बता दिया, जैसे उसका घर उसकी पत्नी का मायका इत्यादि। जिसे अखिलेश ने सहर्ष स्वीकार किया।

अखिलेश गुरु जी द्वारा प्राप्त जानकारी से पूर्णतः संतुष्ट है, ऐसे अखिलेश के कथन थे।

अखिलेश की व्यक्तिगत जानकारी यहाँ नही दी जाएगी।

साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न है।



Sunday, September 6, 2020

गुरु जी द्वारा दण्डी स्वामी देवेश्वरानन्द तीर्थ का मार्गदर्शन

 आज दिनांक 06 सितम्बर 2020 को

दीक्षा नाम-दण्डी स्वामी देवेश्वरानन्द तीर्थ

दीक्षा गोत्र- अविगत

जहां मैं रहता हुं स्थान का नाम- श्री निगम निकेतन,वेद मन्दिर दरेसी लुधियाना पंजाब

पिन कोड-141008


ने महाकाल गुरु देव से सम्पर्क कर अपनी समस्या बताई और गुरु जी ने फोन पर ही देवेश्वरानंद जी को उनके स्थान के विषय मे कई जानकारी दे दी।

व साहयता करने का पूर्ण आश्वाशन दिया।

देवेश्वरानंद संस्कृताचार्य हैं व वेद मंदिर लुधियाना की गद्दी के महंत हैं।

वे पूर्णतः संतुष्ट थे।

उनकी बात चीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग हमारे पास है किंतु उनकी गोपनीयता बनाए रखने के लिए अपलोड नही किया गया।

उनकी व्यक्तिगत बातें यहां नही लिखी जाएंगी।


हमारा youtube channel join करने के लिए नीचे दी गई लिंक में जाएं


https://www.youtube.com/channel/UCu7S8kw_lBf-mLF9duwX4wg

Friday, August 28, 2020

अमरहा ग्राम सेक्रेटरी (शहडोल)

 नवलपुर निवासी रमा शंकर तिवारी ( लाल तिवारी ) जो कि अमरहा ग्राम सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं, यह शहडोल जिले में है।

महाकाल दूरु देव के समक्ष अपनी कुछ व्यथा लेकर पहुंचे

गुरु देव ने उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया

और रमा शंकर ने बिना विलम्ब किये उसका अनुसरण किया।

लाल तिवारी की व्यक्तिगत बातें यहां नही बताई जाएंगी

जिसे भी जानने की इक्षा हो वे स्वयं उन्ही से पूछें।

साक्ष्य हेतु फोटो संलग्न है।



हमारा वाट्सएप्प ग्रुप जॉइन करने के लिए नीचे दी गई लिंक में जाएं


https://chat.whatsapp.com/DjhuExjLhTx5HeKgfPnIf

Tuesday, August 25, 2020

MP LIVE NEWS द्वारा गुरु जी की पड़ताल


MP LIVE NEWS की टीम द्वारा हमारे गुरु देव की जाँच पड़ताल की गई, और पड़ताल में प्राप्त जानकारी को टीम ने अपने News Channel में 21 अगस्त 2020 को चला दिया।

जिसकी लिंक नीचे दी गई है।


http://mplivenews.com/6695/


हमारा वाट्सएप्प ग्रुप जॉइन करने के लिए नीचे दी गई लिंक में जाएं


https://chat.whatsapp.com/DjhuExjLhTx5HeKgfPnIf

Friday, August 21, 2020

सीधी के विवेक पांडेय शिवसेना जिलाध्यक्ष

आज दिनांक 20 अगस्त 2020 को सायंकाल सीधी निवासी विवेक पांडेय ने महाकाल जी से आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु सम्पर्क किया।

विवेक शिवसेना जिलाध्यक्ष हैं, तथा तीन न्यूज़ चैनल भी चलाते हैं।

विवेक के विषय मे कई बातें गुरु जी ने बताई

जिससे विवेक संतुष्ट हुए।

वार्तालाप सुनने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

https://youtu.be/PW4BS_f3aiU

साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न है।


Monday, August 17, 2020

सुमित का सूरत से जयपुर का सफर

सूरत ( गुजरात ) के सुमित बेंगानी जो कि एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, ने महाकाल गुरु देव से संपर्क किया व अपने वैवाहिक जीवन को लेकर चिंता वयक्त की।
सुमित का विवाह राजस्थान के जयपुर शहर में हुआ है।
गुरु जी ने कुछ व्यक्तिगत बातें बताई जिसे स्वीकार किया गया
किन्तु सुमित के ससुर भयभीत हो गए और उत्तर देने में आना कानी करने लगे।
वार्तालाप की व्यक्तिगत जानकारी यहाँ नही बताई जाएगी
इसके लिये आप स्वयं सुमित से पूछें।

ब्यौहारी ( MP ) से अमित तिवारी

दिनांक 17 अगस्त 2020 को 3PM को अमित ने हमारे गुरु देव से परामर्श हेतु संपर्क किया
और अपनी समस्याएं व्यक्त की।
अमित एक Private College में professor हैं और कम्प्यूटर की शिक्षा देते हैं।
गुरु जी ने क्षण भर में अमित के घर व उसके बड़े पिताजी के घर का सम्पूर्ण व्रित्तान्त बता दिया तथा अमित को कुछ विशेष बातों के लिए सचेत भी किया।
अमित गुरु जी द्वारा दी गई जानकारी से पूरी तरह संतुष्ट था।
ऐसे अमित के कथन थे।
साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न है।

Thursday, August 13, 2020

गुरु जी द्वारा लतार ( अनूपपुर ) के धर्मेंद्र मिश्रा को मार्गदर्शन

अनूपपुर जिला के लतार गाँव निवासी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, कुछ समस्याओं से पीड़ित थे, और कई ज्योतिषियों से संपर्क भी किया लेकिन कोई लाभ प्राप्त नही हुआ।

धर्मेंद्र एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है।

हमारे महाकाल गुरु देव त्रिकाल दर्शी हैं, गुरु देव ने क्षण भर में उसके घर का सारा व्रतांत बता दिया, जिससे धर्मेंद्र चोंक गया। गुरु जी ने यह भी कहा कि कोरोना काल में लगभग सबको परेशानी है अतः ये सोचकर हताश नही होना की सिर्फ तुम्हारा काम नही हो रहा है।

इस समय सभी को नुकसान उठाना पड़ रहा है, इसलिए जीवन मे जो भी बदलाव हैं कोरोना काल के बाद ही सोचना।

धर्मेंद्र को उचित मार्गदर्शन दिया गया, जिससे वह पूर्णतः संतुष्ट है।

धर्मेंद्र की व्यक्तिगत जानकारी यहाँ नही बताई जाएगी, इसके लिए आप स्वयं धर्मेंद्र से ही पूछें।

DSP RK SHARMA, SATNA

 DSP RK SHARMA ने आज दिनांक 13 अगस्त 2020 को सुबह 8 बजे, गुुुरु जी से संपर्क किया और अपनी कुछ समस्याएं रखी।

हमारे महाकाल गुरु देव, त्रिकाल दर्शी हैं जो कि संकल्प मात्र से समस्या का कारण जान लेते हैं

गुरु जी ने राम किशन शर्मा को उनके दमोह के घर के विषय मे सब बता दिया जिसे RK और उनकी पत्नी दोनों ने स्वीकार किया, रामकिशन की पत्नी बैंक मैनेजर हैं।

कई बातों पर DSP RK SHARMA अपने पुलिस स्वभाव वश असंतुष्ट रहे किन्तु बाद में पूरी तरह से स्वीकार किया।

उनकी पत्नी बुद्धि विवेक में काफी तेज थीं, वो गुरु जी की बात को तुरंत समझकर उत्तर दे देती थीं।

DSP RK SHARMA व उनकी पत्नी दी गई जानकारी से संतुष्ट थे और गुरु जी से मिलने का आग्रह किया, तो गुरु जी ने कहा जब आपको आना हो आप फोन करें हम आपको उस समय की लोकेशन बता देंगे।

इनकी व्यक्तिगत बातें यहां नही बताई जाएंगी, जिन्हें भी जानने की इक्षा हो वे स्वयं DSP SHARMA से पूछें।


साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न है।


हमारा Youtube ग्रुप जॉइन करने के लिए नीचे दी गई लिंक में जाएं


https://www.youtube.com/channel/UCu7S8kw_lBf-mLF9duwX4wg


Monday, August 10, 2020

Dr B Vasudev Malaysia



 A Doctor B Vasudev Who Studied in Malaysia and working in Hyderabad, contacted to our Guru Ji

For miss happenings with him from past many years.

He spent a lot of money for solution but he didn't get exact solution.

Our Guru Ji has explained many things about him

And asked to leave many rings which he worn, and according to the Dr Vasudev, he felt very good withing 3 4 hours.

And he said that he was highly satisfied.


Thursday, August 6, 2020

दीपक गुप्ता शहडोल वार्ड 27

शहडोल वार्ड 27 निवासी, बीमा एजेंट दीपक गुप्ता अपनी कुछ व्यक्तिगत समस्याओं के निवारण हेतु महाकाल गुरु देव के सम्मुख आये
गुरु जी ने उसके शरीर, घर व घर के अंदर के कई रहस्यों के विषय मे बता दिया
जिसे जानकर दीपक आश्चर्य में पड़ गए।
दीपक के कथनानुसार वह पूर्णतः संतुष्ट था।
दीपक की व्यक्तिगत बातें यहां नही बताई जाएंगी, इक्षुक व्यक्ति स्वयम दीपक से ही पूछें।
प्रमाण के लिए दीपक की फ़ोटो व नम्बर संलग्न हैं।
9131659340

Thursday, July 30, 2020

गुरु जी द्वारा शहडोल वार्ड 37 के भाजपा पार्षद का मार्गदर्शन

दिनाँक 30/07/2020 को त्रिभुवन गोस्वामी महाकाल गुरु देव जी से मिले व अपनी समस्याओं के विषय मे पूछा
हमारे गुरु जी ने त्रिभुवन को वहीं बैठे बैठे त्रिभवन घुमा दिया
अर्थात उसके पैतृक घर , उसके किराये के घर, उसके निजी घर सबके नक्शे गुरु जी ने तत्काल बता दिए जिसकी पुष्टि गोस्वामी ने की
इसके अतिरिक्त गुरु देव ने उसके शरीर के दाग उसकी पत्नी के भी विषय मे बताया जिसे सुन वो दंग रह गया।
त्रिभवन की व्यक्तिगत बातों की जानकारी यहाँ नही दी जाएगी,
जिसे भी जानने की इक्षा हो, वे स्वयं त्रिभवन से पूछें।

त्रिभुवन गोस्वामी, हमारे महाकाल जी द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट था, ऐसे उसके कथन थे।
Trikal Darshi Guru Dev
9473732891

Sunday, July 26, 2020

ICU में पुष्पा जैसवाल

शहडोल के अस्पताल में एक लड़की बहुत क्रिटिकल स्थिति में भर्ती थी
जिसे B+ खून की जरूरत थी, जब यह बात हमारे गुरु जी के सम्मुख पहुंची तो उन्होंने 2 3 घण्टों के अंदर रक्त की व्यवस्था करवा दी।
परंतु लड़की की स्थिति बहुत खराब होने की स्थिति में डॉक्टर ने जबलपुर ले जाने को कहा, तब लड़की के परिजन जबलपुर में भर्ती करवा कर पुनः गुरु देव से सम्पर्क कर मार्गदर्शन मांगा की यह बीमारी क्यों हो रही है।
गुरु जी ने एक अनुश्ठान के माध्यम से बताया कि लड़की मांगलिक है, तथा शुक्र भी बहुत खराब है
इसके अतिरिक्त स्वाधिस्ठान चक्र व मणिपुर चक्र बन्द हैं
व विशुद्ध चक्र ज्यादा खुला है, समस्या गम्भीर है इनके उपाय अतिशीघ्र करना होगा जिससे कन्या को आराम मिल सकता है, आगे भगवान की मर्जी।

साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न है।


Thursday, July 23, 2020

बसंत दुबे भोपाल

21 जुलाई 2020 को भोपाल निवासी बसंत दुबे ने महाकाल गुरु देव से संपर्क किया व अपनी समस्या बताई
गुरु देव ने फोन पर ही बसंत दुबे व उसके पुत्र का सम्पूर्ण जीवन चरित्र खोल दिया जिसे बसंत ने स्वीकार भी किया
बातें व्यक्तिगत हैं अतः यहां नही बताई जा रही हैं
जिन्हें भी पूछ कर संतुष्ट होना हो वे बसंत से ही सीधे कांटेक्ट कर सकते हैं
साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न है।
गोपनीयता बनाए रखने के लिए व्यक्तिगत बात यहॉं नही बताई जाएगी।

Post को अधिक से अधिक share करें, जिससे लोगों को पता चले कि सनातन संस्कृति के मानने वालों में भगवत कृपा से दैवी शक्ति का संचार हो जाता है, जिससे जनकल्याण भी होता है।

Trikal Darshi Guru Dev
Consulting Fee ( परामर्श दक्षिणा ) 1500 रु
Whatsapp 9473732891
UPI: 9473732891@paytm

Subscribe To Our Channel 

https://www.youtube.com/channel/UCu7S8kw_lBf-mLF9duwX4wg


Wednesday, July 1, 2020

राजेश पांडेय को जीवन दान

राजेश पांडेय जो कि पुणे में रहते हैं, वहां इनका बहुत दिनों इलाज चला परन्तु कोई फायदा नही हुआ
फिर ये अपने गांव सतना के पास आगये
और पुनः डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल सतना में एडमिट हुए 29 जून 2020 को
परंतु कोई फायदा नही था।
राजेश को कई तांत्रिको ने कहा कि टोना काला जादू है
परंतु उपाय कोई न कर सका
फिर दिनांक 30 जून 2020 को शाम 8 बजे राजेश की पत्नी की बहन माया शुक्ला ने उन्हें हमारे गुरु देव की विषय मे अवगत कराया
और गुरु देव से संपर्क हुआ , गुरु जी ने हॉस्पिटल में ही कुछ मंत्र जाप को बोला
और तत्काल एक पूजा गुरु देव ने आयोजित की
अपने पास और कहा हमे सुबह सूचना देना
आज 1 जुलाई 2020 को 9 बजे सुबह फोन आया कि राजेश को बहुत आराम है।
ईश्वर राजेश को स्वस्थ शरीर प्रदान करें।
राजेश पांडेय (सतना मूल निवास)
पुणे में कार्यरत
साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न है।

Sunday, April 5, 2020

जितेंद्र सिंह के जीवन की केमिस्ट्री को रूपेश चौहान का सहारा

मुजफ्फरनगर बिहार, के निवासी जितेंद्र सिंह ने, अपने मित्र रूपेश चौहान ( 9981124329 )
के मार्गदर्शन में गुरु जी से संपर्क किया व अपनी समस्याएं बताई।
गुरु देव ने प्रभु आज्ञा से प्रेरित होकर, जितनी बाते जितेंद्र को बताई उससे जितेंद्र संतुष्ट हुआ और सभी तथ्यों की पुष्टि की।
साथ ही जितेंद्र ने आग्रह किया कि गुरु देव मेरी वार्तालाप व फोन नम्बर गोपनीय रखा जाए अतः जितेंद्र की बात चीत यूट्यूब पर नही डाली गई।
फिर जो सज्जन जानने के इक्षुक हों और प्रमाण चाहते हों
स्वयम जितेंद्र से पूछें।
साक्ष्य के लिए जितेंद्र की फ़ोटो संलग्न है

जितेंद्र सिंह ( BIHAR )
CHEMISTRY TEACHER
IIT / NEET
9981124329 ( Rupesh )

Friday, April 3, 2020

रनेही ( सतना ) के नरेंद्र सिंह के घर, 30 वर्षों से भूतों का डेरा

सतना के नरेंद्र सिंह जो कि बिल्डिंग मटेरियल का काम करते हैं तथा ठेकेदारी का काम भी करते हैं, ने महाकाल गुरु देव से संपर्क किया व अपनी समस्या रखी।
नरेंद्र ने कहा कि उसके धंधे में काफी विपत्तियां उत्पन्न हुई हैं, इसके अतिरिक्त बच्ची को दवा फायदा नही करती, नरेंद्र ने सतना के अस्पताल में कई बार दिखाया।

तब त्रिकाल दर्शी गुरु देव ने नरेंद्र को कई बातें चौका देने वाली बताईं, जिनमे से कई उनके शादी के समय से संबंधित थीं तो कई वर्तमान स्थिति से।
नरेंद्र ने सभी बातों की पुष्टि की व यह भी बताया कि उसने कई झार - फूंक, जादू - टोना वालो की शरण ली पर सबने सिर्फ उसको लूटा और किसीने आज तक इतनी जानकारी नही दी जितना गुरु देव ने फोन पर उसकी आवाज सुनकर ही बता दिया।

गुरु देव ने बताया कि जो नकारात्मक क्रिया तुम पर हुई हैं उसका काम मात्र तुम्हे आर्थिक क्षति पहुंचाना है, जिससे तुम सदैव कौड़ी कौड़ी के मोहताज रहो।
जैसे तुम्हारा स्वास्थ्य या घर वालों का अकारण खराब रहना, गाड़ी का धोखा देना। पैसा फसना, जबकि तुमने सामने वाले को उसका कमिसन भी दिया हो।

नरेंद्र ने सभी बातें स्वीकार ली, जिनमे बहुत सी पर्सनल बातें भी थी जिसे यहां नही लिखा जा रहा है।

नरेंद्र ने गुरु देव से विनम्रता पूर्वक उपाय पूछा, इस पर गुरु देव ने कहा कि बेटा इसमे खर्च ज्यादा है, और हो सकता है कि अभी भी तुम्हारे मन मे कोई शंका हो तो हम तुम्हे यही परामर्श देंगे कि तुम
हमारे अतिरिक्त कहीं भी इसका निवारण करवा लो।
क्योंकि कहीं तुम्हारे मन मे ये न आए की गुरु देव ने हमे ज्यादा खर्च बताया। अतः हम तुम्हे कोई खर्च बता ही नही रहे, हम सिर्फ तुम्हे ये कहेंगे कि अपना काम हमारे अतिरिक्त कहीं भी करवा लो।
तथा गुरु देव ने नरेंद्र सिंह से परामर्श शुल्क भी नही लिया।

नरेंद्र ने काफी विनती की परंतु गुरु देव ने यही कहा कि तुम कहीं और काम करवा लो, हमसे जो भी होगा कर देंगे।

ईश्वर नरेंद्र व उसके परिवार को सुख समृद्धि प्रदान करें तथा शीघ्र उसकी समस्या का निदान हो।

साक्ष्य के लिए फोटी संलग्न है।

Thursday, April 2, 2020

ढोंगी बाबाओं ने पितृ दोष के नाम पर बेवकूफ बनाया ( रुड़की )

रुड़की के गौरव शर्मा ने YouTube के माध्यम से महाकाल गुरु देव से संपर्क किया, और अपने पिता जी के पागलपन को लेकर चिंता व्यक्त की।
गौरव ने स्वयम के ज्ञान के अनुसार अपने पिता को तेज दवाइयां दे दी थी जिससे गौरव के पिता की हालत और बिगड़ गई।
फिर गौरव ने अपने पिता को जयपुर में होम्योपैथी डॉक्टर को दिखाया। इसके साथ साथ गौरव ने बताया कि कई बाबाओं पंडितों ने उसको बोला कि पितृ दोष है
इसकी पूजा कराओ सब ठीक हो जाएगा।

गौरव ने अपने पिता के लिए यह भी किया किन्तु कोई फर्क नही पड़ा।
और समस्या गौरव के पूरे परिवार में थी, उसके अंकल व उनके बच्चों में भी।

फिर महाकाल गुरु देव ने बताया कि तुम्हारे पुस्तैनी घर के खेत मे पेड़ की छांव में कुल के देवता और कुल देवी हैं
तुमने घर बदल लिया किन्तु उन्हें स्थान नही दिया, अतः वे रुष्ठ हैं।
उन्हें स्थान दो तथा उपाय कराओ सब सुधर जाएगा।
कोई पितृ दोष के कारण ये नही हुआ।

गुरु देव ने कई ऐसी बात बता दी कि गौरव के होश उड़ गए।
गुरु देव ने फोन पर ही उसके बॉडी के चोंट निशान गिना दिए।

गौरव सभी बातों से संतुष्ट था।

गुरु देव ने साफ कहा उपाय करने से इन्हें ज्यादा फर्क नही पड़ेगा क्योंकि समय बहुत हो गया और ये ज्यादा डिस्टर्ब हैं
किन्तु परिवार में फिर किसी को नही होगा।

साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न है।




Thursday, March 26, 2020

विक्रमपुर (बुढ़ार) जिला शहडोल, राजकुमार की आप बीती

मध्यप्रदेश के जिला शहडोल के ग्राम विक्रमपुर निवासी
राज कुमार पाण्डे, ने 22 मार्च 2020 को You tube

https://youtu.be/xQX_KCVJcTs

के माध्यम से महाकाल गुरु देव के नम्बर 9473732891 पर संपर्क कर गुरु देव को चरण स्पर्श किया व अपनी समस्याएँ बताईं।
गुरु देव त्रिकाल दर्शी हैं,
उन्होंने फोन पर आवाज सुनते ही, राजकुमार व उसके परिवार के विषय मे सब बता दिया।
गुरु देव ने स्पष्ट किया कि तुम्हारे घर मे प्रेत बाधा है।
गुरु देव ने बताया कि तुम्हारे लड़के के हाँथ के पंजे में चोंट का निसान है तो राज कुमार ने स्वीकार किया कि जी गुरु देव उसका एक्सीडेंट हुआ था।
राज कुमार की लड़की के विषय मे गुरु देव ने कहा कि उसको मेहनत करने के लिए कहो, उसके भाग्य में शरकारी नौकरी है।
गुरु देव ने राज कुमार के ससुराल व अन्य विषय मे भी जानकारियां दी।
महाकाल गुरु देव ने राजकुमार को 20 वर्ष पुरानी बातें बताई
दिन पते व उस व्यक्ति के होलिये के साथ।

राजकुमार की आंखों में आंसू आ गए, वो भावुक हो गया, और सब बातों को स्वीकार लिया।
अंत मे राजकुमार ने गुरु देव से निवारण पूंछा और कहा कि मैं इसका उपाय अवश्य करूँगा।

"गोपनीयता बनाए रखने के लिए, निजी बातें नही लिखी जा रही हैं, यदि आप जानना चाहते हैं तो स्वयं राजकुमार से ही पूछें।"

राज कुमार पांडे की फ़ोटो संलग्न है
मोबाइल 9926330321


Monday, March 16, 2020

गरीब महिला आशा के साथ हुआ चमत्कार (अमरकंटक)

मृत्युंजय आश्रम, अमरकंटक में काम करने वाली एक सफाई कर्मचारी वृद्ध महिला आशा, अत्यधिक शारीरिक पीड़ा से ग्रसित थी।
उसने बताया कि वो दिन दिन भर रोती थी, उसके पैर में बहुत भयंकर दर्द होता था, वो हमेशा पट्टी , कपड़ा बांधे रहती थी।
दवा भी खाती थी पर कुछ फर्क नही पड़ा।

फिर एक बार त्रिकाल दर्शी गुरु देव, जो कि महाकाल के नाम से जाने जाते हैं 18 फरवरी 2020 को मृत्युंजय आश्रम पधारे थे।
तब 2 दिन बाद वह बूढ़ी महिला आशा गुरु देव के कमरे में झाड़ू लगाने गई, और साथ साथ रो भी रही थी
गुरु देव ने पूछा कि माता क्या कष्ट है आपको,
उसने सब बताया।
गुरु देव ने उसे एक नीबू अभिमंत्रित करके दिया और बोले माता तुम्हारे घर मे कोने में एक कमरे की दीवाल चिटकी हुई है, दरार है उसमें, वहीं इस नीबू को रख देना और 
15 दिन में बताना क्या फर्क पड़ा।

वो वृद्ध महिला चली गई। अब दूसरे दिन आकर बोली महाराज जी आप तो मुझे बहुत चमत्कारी लगते हैं, गुरु देव ने पूछा, ऐसा क्यों माता।
आशा बोली महाराज मेरे पैरों का दर्द खत्म हो गया, गुरु देव बोले माता ये हमारा प्रभाव है और तुम्हारी आस्था।
लेकिन ये हमेशा के लिए ठीक नही हुआ है।

फिर 15 दिन बाद आशा फिर आई और बोली महाराज मेरा नाती 3 महीने से रात 10 बजे से 3 बीजे रात तक सोता नही था, बहुत रोता था, पर जब से नीबू बनाकर दिए वो एक दम ठीक हो गया।
हम लोगों को डरावने सपने आते थे वो सब बन्द हो गए।
आप धन्य है महाराज और आप बहुत शक्तिशाली हैं।
आशा ने कहा कि महाराज मैं बहुत गरीब हूँ आपकी कोई सेवा नही कर सकती और मेरी कोई मदद भी नही करता
बस यहां एक योगेश महाराज हैं वो मेरे बेटे जैसा है, वही मुझ गरीब को काम दिए मेरी मदद किये।
गुरु देव बोले माता हमको भी अपना बेटा ही समझें और आशीर्वाद दें, और हमे कुछ नही चाहिए कोई दक्षिणा नही चाहिए।

आशा उसके बाद कई लोगों को गुरु देव के समक्ष ले गई और महाकाल गुरु देव ने यथा सम्भव सबकी मदद की।

साक्ष्य के लिए आशा की फ़ोटो संलग्न है।


Saturday, March 14, 2020

साक्षात महाकाल के दर्शन प्राप्त कर धन्य हो गए अहमदाबाद से आये तीर्थयात्री

दिनांक 14 मार्च 2020 को शाम 5 बजे के लगभग गुरु देव अपने साधारण वेश में एक दुकान में चाय पी रहे थे,
वहीं कुछ तीर्थयात्री जो कि अहमदाबाद से थे, गुरुदेव के बगल से निकले व मजाकिया अंदाज में गुरु देव से बात की।
जो कि एक अनजान व्यक्ति को दूसरे अनजान व्यक्ति से करना शोभा नही देता, फिर उन्होंने गुरुदेव से पूछा कि कहां से हो जिसका उत्तर गुरु देव ने मुस्कुरा कर दिया
अब गुरु देव समझ गए थे कि ये लोग सायद मस्ती के मूड में हैं, इसलिए यहां रुकना सही नही क्योंकि उनका ब्यौहार गुरु देव को अच्छा नही लगा।
परंतु कुछ ही क्षणों में वहां और कुछ लोग आए जो गुरु देव व उनके प्रभाव से परिचित थे, वे लोग गुरु देव के समक्ष दंडवत हुए, और वहीं दुकान में खड़े खड़े गुरु देव ने उनके कई ऐसे प्रश्नों के उत्तर दिए जो कि एक सामान्य मनुष्य के लिए असंभव था।
यह सब दृश्य वे यात्री भी देख रहे थे और प्रभावित होकर अपनी मन के सारे संचारी भाव का त्याग कर गुरु देव की शरण मे आ गए और कहा कि हम आपसे कुछ पूछना चाहते हैं, गुरु देव ने कहा जरूर पूछें और यदि भगवान की प्रेरणा हुई तो हम उत्तर देने का पूर्ण प्रयास करेंगे।
वे गुरु देव से समय लेकर गुरु देव के पास दिए गए समय में और कुछ लोगों के साथ पधारे।
उन्होंने बारी बारी से अपनी बातें रखीं जिनका जवाब गुरु देव ने सटीक दिया
यात्रियों ने स्वीकार किया कि वे पूर्णतयः संतुष्ट हैं।

उनमे से एक यात्री जिनका नाम किरीत बोरा है, पर प्रेत बाधा भी निकली, गुरु देव ने उन्हें देखते ही कह दिया कि तुम्हारे साथ तुम्हारी माता जी की आत्मा है, वो तुम्हे परेशान नही करना चाहती हैं परंतु उनके होने की वजह से तुम व तुम्हारे बाद तुम्हारा परिवार सदैव परेशान रहेगा इसके अतिरिक्त ये चीजें साथ रहने वालों पर भी कभी कभी प्रभाव डालती हैं, इस पर कीरित ने कहा कि वह इसका उपाय करने का प्रयास करेगा।
कीरित को कुंडली व ज्योतिष का भी ज्ञान था, अतः उसने गुरु देव से कहा कि मैं भी आपकी तरह लोगों की समस्या सुलझाता हूँ।
तब महाकाल गुरु देव बोले कि हमने तो घर के नक्से भी बता दिए तुम्हारी माता का रूप रंग बता दिया, लड़के के बारे में जो कि यहां है ही नही सब बता दिया।
न तुमसे नाम पूछा न जन्म तिथी, क्या तुम बता सकते हो इस प्रकार।
कीरित ने कहा नही, फिर गुरु देव ने कहा व्यर्थ में बात न करें
हमारी बात माननी हो तो भी ठीक न माननी हो तो भी ठीक।
उस यात्री ने सारी बातें स्वीकार की।
ईश्वर उस यात्री की माता जी की आत्मा को शांति प्रदान करें।

एक यात्री (जगदीश) थे जिन्हें गुरुदेव ने कहा तुम पर विष्णु कृपा है अतः ।।ॐ नमो भगवते वासुदेवाय।। का जाप करो
उसने स्वीकार भी किया कि, हाँ मुझे राम जी के प्रति आकर्षण महसूस होता है।

उनमे एक यात्री थे जो बहुत ही अच्छे थे क्योंकि वो अपनी माता जी की ही पूजा करते हैं उन्ही को भगवान मानते हैं।

सबने आग्रह किया कि गुरदेव जब भी आप अहमदाबाद आएं तो हमे बताइयेगा, तब गुरु देव ने कहा अवश्य बताएंगे यदि आये तो।
वैसे जिनका काम या अनुष्ठान होता है वे ही सम्पूर्ण व्यवस्था के साथ बुलवाते हैं, हम अपनी स्वेक्षा से कहीं घूमने नही जाते, फिर भी यदि आये तो बताएंगे।
ईश्वर उन सभी की यात्रा सफल करें।

जय श्री महाकाल
सर्वे भवन्तु सुखिनः

साक्ष्य के लिए नीचे सबके नाम व फ़ोटो संलग्न हैं।
Jagdish bhai Ojha
Kirit bhai bora
Kanhaiya lal trivedi
Mangelal bora
Khimashankar vyas




हैरतभरे केश

 Due to busy Schedule we don't write blogs and Work updates लेकिन परामर्श व पूजन राशि के कुछ डिटेल्स डाल रहे हैं  TRIKAL DARSHI GURUDEV ...