दिनांक 11 नवम्बर 2020 को दोपहर में नाम-----
पति ---शेर बहादुर सिंह गहरवार
पत्नी --- गीता सिंह ( मरीज )
की बहू लकी ने श्री महाकाल जी से जो कि त्रिकाल दर्शी गुरुदेव के नाम से प्रसिद्ध हैं, सम्पर्क किया व बताया कि
लकी की सास गीता सिंह गत कई दिनों से बीमार हैं, सभी डॉक्टर सतना, सीधी, रीवा और जबलपुर के हतास हो गए क्योंकि रिपोर्ट हर बार नॉर्मल थी लेकिन गीता सिंह अचेत ही थी।
जब डॉक्टर ने हार मान ली तो लकी ( बहु ) ने गुरु जी से आग्रह किया,
गुरु जी बोले कि हम भगवान नही है, लेकिन प्रयास कर सकते हैं।
और उसी दिन 11 नवम्बर को एक विशेष अनुश्ठान का आयोजन हुआ
अनुश्ठान आरम्भ होने के 10 मिनट में गीता सिंह में हलचल होने लगी
और 24 घण्टे के अंदर हालत सुधर गई और दिनांक 13 नवम्बर को रात्रि 10 बजे डॉक्टर ने कहा आप इन्हें 10 दिन का रेस्ट दें और अब ये ठीक हैं।
यह सम्पूर्ण जानकारी गीता सिंह के पति, और बेटे बहु से प्राप्त हुए हैं।
वे बोले कि हे गुरु देव आप हमारे लिए ईश्वर हैं।
साक्ष्य के लिए फ़ोटो व नाम संलग्न है
पति ---शेर बहादुर सिंह गहरवार
पत्नी --- गीता सिंह ( मरीज )
गाँव हरदिहा ( सीधी के निकट )
हॉस्पिटल आनंद नर्सिंग होम जबलपुर
No comments:
Post a Comment