दिनांक 10 सितम्बर 2020 सुबह के समय मनीष के परिजनों ने श्री महाकाल गुरु देव जी से सम्पर्क किया व इस भारी समस्या का वर्णन किया। उनके द्वारा बताया गया कि
मड़रिया सीधी मध्यप्रदेश के मनीष सिंह की ताबियत लगभग 1 माह से खराब चल रही थी मलेरिया और टैफाइट दोनो मर्ज से ग्रसित चल रहे थे और इनकी ताबियत अचानक ज्यादा खराब होने लगी और इनको सीधी से रेफर रीवा कर दिया गया विंध्या हॉस्पिटल रीवा में डॉक्टर ने कहा कि हालात काबू में नही है और भर्ती करने से मना कर दियें, क्योंकि मनीष को कोरोना अंतिम चरण पर था।
फिर श्री महाकाल गुरुदेव जी से संपर्क किये जाने पर
गुरु जी बोले कि हम भगवान नही है, लेकिन प्रयास कर सकते हैं, तथा इससे कोरोना या और कोई बीमारी ठीक नही होगी, लेकिन सायद दवा तेजी से फायदा करे, ये जातक के कर्म और भाग्य पर निर्भर करता है।
और उसी दिन 10 सितंबर को एक विशेष अनुश्ठान का आयोजन हुआ
अनुश्ठान आरम्भ होने के 9 घंटे में मनीष सिंह में हलचल होने लगी
और 4 दिन में अचेत अवस्था से बाहर आएं और श्री महाकाल गुरुदेव जी के श्री चरणों मे नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
साक्ष्य के लिए नाम फ़ोटो नम्बर संलग्न हैं।
नाम -- मनीष सिंह बाघेल ( मरीज )
पिता --उमा प्रताप सिंह बाघेल
9752363599, 9713363599
No comments:
Post a Comment