रुड़की के गौरव शर्मा ने YouTube के माध्यम से महाकाल गुरु देव से संपर्क किया, और अपने पिता जी के पागलपन को लेकर चिंता व्यक्त की।
गौरव ने स्वयम के ज्ञान के अनुसार अपने पिता को तेज दवाइयां दे दी थी जिससे गौरव के पिता की हालत और बिगड़ गई।
फिर गौरव ने अपने पिता को जयपुर में होम्योपैथी डॉक्टर को दिखाया। इसके साथ साथ गौरव ने बताया कि कई बाबाओं पंडितों ने उसको बोला कि पितृ दोष है
इसकी पूजा कराओ सब ठीक हो जाएगा।
गौरव ने अपने पिता के लिए यह भी किया किन्तु कोई फर्क नही पड़ा।
और समस्या गौरव के पूरे परिवार में थी, उसके अंकल व उनके बच्चों में भी।
फिर महाकाल गुरु देव ने बताया कि तुम्हारे पुस्तैनी घर के खेत मे पेड़ की छांव में कुल के देवता और कुल देवी हैं
तुमने घर बदल लिया किन्तु उन्हें स्थान नही दिया, अतः वे रुष्ठ हैं।
उन्हें स्थान दो तथा उपाय कराओ सब सुधर जाएगा।
कोई पितृ दोष के कारण ये नही हुआ।
गुरु देव ने कई ऐसी बात बता दी कि गौरव के होश उड़ गए।
गुरु देव ने फोन पर ही उसके बॉडी के चोंट निशान गिना दिए।
गौरव सभी बातों से संतुष्ट था।
गुरु देव ने साफ कहा उपाय करने से इन्हें ज्यादा फर्क नही पड़ेगा क्योंकि समय बहुत हो गया और ये ज्यादा डिस्टर्ब हैं
किन्तु परिवार में फिर किसी को नही होगा।
साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न है।
गौरव ने स्वयम के ज्ञान के अनुसार अपने पिता को तेज दवाइयां दे दी थी जिससे गौरव के पिता की हालत और बिगड़ गई।
फिर गौरव ने अपने पिता को जयपुर में होम्योपैथी डॉक्टर को दिखाया। इसके साथ साथ गौरव ने बताया कि कई बाबाओं पंडितों ने उसको बोला कि पितृ दोष है
इसकी पूजा कराओ सब ठीक हो जाएगा।
गौरव ने अपने पिता के लिए यह भी किया किन्तु कोई फर्क नही पड़ा।
और समस्या गौरव के पूरे परिवार में थी, उसके अंकल व उनके बच्चों में भी।
फिर महाकाल गुरु देव ने बताया कि तुम्हारे पुस्तैनी घर के खेत मे पेड़ की छांव में कुल के देवता और कुल देवी हैं
तुमने घर बदल लिया किन्तु उन्हें स्थान नही दिया, अतः वे रुष्ठ हैं।
उन्हें स्थान दो तथा उपाय कराओ सब सुधर जाएगा।
कोई पितृ दोष के कारण ये नही हुआ।
गुरु देव ने कई ऐसी बात बता दी कि गौरव के होश उड़ गए।
गुरु देव ने फोन पर ही उसके बॉडी के चोंट निशान गिना दिए।
गौरव सभी बातों से संतुष्ट था।
गुरु देव ने साफ कहा उपाय करने से इन्हें ज्यादा फर्क नही पड़ेगा क्योंकि समय बहुत हो गया और ये ज्यादा डिस्टर्ब हैं
किन्तु परिवार में फिर किसी को नही होगा।
साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न है।
No comments:
Post a Comment