Thursday, March 26, 2020

विक्रमपुर (बुढ़ार) जिला शहडोल, राजकुमार की आप बीती

मध्यप्रदेश के जिला शहडोल के ग्राम विक्रमपुर निवासी
राज कुमार पाण्डे, ने 22 मार्च 2020 को You tube

https://youtu.be/xQX_KCVJcTs

के माध्यम से महाकाल गुरु देव के नम्बर 9473732891 पर संपर्क कर गुरु देव को चरण स्पर्श किया व अपनी समस्याएँ बताईं।
गुरु देव त्रिकाल दर्शी हैं,
उन्होंने फोन पर आवाज सुनते ही, राजकुमार व उसके परिवार के विषय मे सब बता दिया।
गुरु देव ने स्पष्ट किया कि तुम्हारे घर मे प्रेत बाधा है।
गुरु देव ने बताया कि तुम्हारे लड़के के हाँथ के पंजे में चोंट का निसान है तो राज कुमार ने स्वीकार किया कि जी गुरु देव उसका एक्सीडेंट हुआ था।
राज कुमार की लड़की के विषय मे गुरु देव ने कहा कि उसको मेहनत करने के लिए कहो, उसके भाग्य में शरकारी नौकरी है।
गुरु देव ने राज कुमार के ससुराल व अन्य विषय मे भी जानकारियां दी।
महाकाल गुरु देव ने राजकुमार को 20 वर्ष पुरानी बातें बताई
दिन पते व उस व्यक्ति के होलिये के साथ।

राजकुमार की आंखों में आंसू आ गए, वो भावुक हो गया, और सब बातों को स्वीकार लिया।
अंत मे राजकुमार ने गुरु देव से निवारण पूंछा और कहा कि मैं इसका उपाय अवश्य करूँगा।

"गोपनीयता बनाए रखने के लिए, निजी बातें नही लिखी जा रही हैं, यदि आप जानना चाहते हैं तो स्वयं राजकुमार से ही पूछें।"

राज कुमार पांडे की फ़ोटो संलग्न है
मोबाइल 9926330321


No comments:

Post a Comment

जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू

 जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू जयपुर में एक मोमबत्ती फैक्ट्री में कार्यरत व्यक्ति के 3 वर्ष के बच्चे का स्वास्थ्य 6 महीने से बहुत खराब ...