Sunday, March 8, 2020

गुरु जी ने 40 वर्ष से पीड़ित परिवार का उद्धार किया

गाड़ासरई का एक साहू परिवार लगभग 40 वर्षों से प्रेत बाधा से पीड़ित था
कई बार प्रयास किया गया परंतु उन्हें अपनी समस्या का निवारण नही मिला।
परिवार के मुखिया की मृत्यु युवा अवस्था मे ही हो गई थी जब उनके बच्चे 2 लड़की और 2 लड़के छोटे छोटे थे और उनके पास आय का कोई साधन नही था,
अकेली मां ने जैसे तैसे बच्चो को पाला और पढ़ाया लिखाया
और इन भौतिक बाधाओं से भी जूझती रही, पर हार नही मानी
उनमे से एक लड़का पढ़कर तैयार हुआ और मेडिकल स्टोर खोला, अपने बड़े भाई और बहनों को यथा संभव मदद करता रहा
सब कुछ ठीक चल रहा था परंतु भौतिक बाधा ने मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना जारी रखा
फिर साहू परिवार को हमारे महाकाल गुरु देव के विषय मे पता चला, और गुरु देव से संपर्क होने पर गुरु देव ने उनका पूरा इतिहास बता दिया
साहू परिवार हैरान हो गया क्योंकि उन्होंने अपने जीवन कभी ऐसा व्यक्ति नही देखा जो 40 साल पुरानी बातें खोल दे
जो कि बच्चों को भी पता नही थी
फिर उनकी समस्या का निराकरण किया गया जिसमें काफी खर्च आया,
आज दिनांक 8 फरवरी 2020 के अनुसार उन्हें कोई भयानक अनुभव नही होते।
और काफी राहत है।
प्राइवेसी के कारण परिवार की फ़ोटो नही लगाई जा रही है।
9 फरवरी 2020 को उनके घर पर गृह शुद्धि के लिए हवन है
उनके फ़ोटो संलग्न होंगे।

जय महाकाल
त्रिकाल दर्शी गुरु देव

2 comments:

जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू

 जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू जयपुर में एक मोमबत्ती फैक्ट्री में कार्यरत व्यक्ति के 3 वर्ष के बच्चे का स्वास्थ्य 6 महीने से बहुत खराब ...