Sunday, July 26, 2020

ICU में पुष्पा जैसवाल

शहडोल के अस्पताल में एक लड़की बहुत क्रिटिकल स्थिति में भर्ती थी
जिसे B+ खून की जरूरत थी, जब यह बात हमारे गुरु जी के सम्मुख पहुंची तो उन्होंने 2 3 घण्टों के अंदर रक्त की व्यवस्था करवा दी।
परंतु लड़की की स्थिति बहुत खराब होने की स्थिति में डॉक्टर ने जबलपुर ले जाने को कहा, तब लड़की के परिजन जबलपुर में भर्ती करवा कर पुनः गुरु देव से सम्पर्क कर मार्गदर्शन मांगा की यह बीमारी क्यों हो रही है।
गुरु जी ने एक अनुश्ठान के माध्यम से बताया कि लड़की मांगलिक है, तथा शुक्र भी बहुत खराब है
इसके अतिरिक्त स्वाधिस्ठान चक्र व मणिपुर चक्र बन्द हैं
व विशुद्ध चक्र ज्यादा खुला है, समस्या गम्भीर है इनके उपाय अतिशीघ्र करना होगा जिससे कन्या को आराम मिल सकता है, आगे भगवान की मर्जी।

साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न है।


No comments:

Post a Comment

जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू

 जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू जयपुर में एक मोमबत्ती फैक्ट्री में कार्यरत व्यक्ति के 3 वर्ष के बच्चे का स्वास्थ्य 6 महीने से बहुत खराब ...