Wednesday, February 19, 2020

गुरु जी ने बाबा का भांडा फोडा

मृत्युंजय आश्रम, अमरकंटक के सामने 19 फरवरी सुबह 7.30 बजे एक चाय की दुकान पर एक बाबा एक महिला को खरी खोटी सुनाकर उससे पैसे ऐंठने की कोसिस कर रहा था
और उसे अनुष्ठान व प्रेत बाधा के नाम पर डरा रहा था
मौके पर महाकाल गुरु जी के शिष्य चाय पी रहे थे
उन्होंने ने तुरंत गुरु जी को सूचित किया कि
एक बंगाली महिला को कुछ बाबा परेसान कर रहे हैं
गुरु जी बाहर आये व बाबा से पूछा कि इसे क्या दिक्कत है और आपने इसे क्या उपाय बताया
बाबा ने गुरु जी को बुरा भला कहना सुरुकर दिया
गुरु जी ने बाबा के सामने उस महिला सेे कहा कि देवी आपके बालक को प्रेत बाधा नही है, उसे न्यूरोलॉजी वाले को दिखाओ
महिला ने कहा महाराज आप सही कह रहे हम दिखाए थे डॉक्टर बोले ये ठीक हो जाएगा इसको न्यूरो की दिक्कत है
फिर महाकाल गुरु देव ने कहा कि, देवी अनुष्ठान से निःसंदेह फायदा होता है परंतु इतना भी नही की भाग्य बदल जाए
और ढोंगियों से बचो।
और गुरु जी ने कहा आपने बच्चे को लेकर आना हम उसे अभिमंत्रित जल व तुलसी देंगे उसे राहत मिलेगी थोड़ा
बांकी दवा कराओ, और हम जो भी उपाय बताएंगे उसमे कोई खर्च नही है, क्योंकि तुम्हारा कोई ऐसा काम नही है
जो तुम्हारा आने जाने में व्यय होगा बस वही।

जन साधारण से यही अनुरोध है व्यर्थ के ढोंगी लोगों से बचें
विश्वास करें परंतु अंधविश्वास न करें
जब कोई परेशानी हो तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लें, हर बीमारी के ठीक होने, न होने का एक समय होता है।
गुरु जी ने कहा भगवान के अतिरिक्त कोई किसीका भाग्य नही बदल सकता।

जय महाकाल,
त्रिकाल दर्शी गुरु देव Consulting Fee 1100 Rs,
Whatsapp 9473732891

3 comments:

जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू

 जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू जयपुर में एक मोमबत्ती फैक्ट्री में कार्यरत व्यक्ति के 3 वर्ष के बच्चे का स्वास्थ्य 6 महीने से बहुत खराब ...