Tuesday, February 11, 2020

नर्मदा घाट अमरकंटक में गुरु जी ने दिखाया चमत्कार

अमरकंटक नर्मदा घाट पर गुरु जी अपने शिष्य सहित दर्शन हेतु पधारे, वहां स्थित नर्मदा मां की प्रतिमा के सामने विराजमान साधु से गुरु जी ने कहा कि हमे प्रभु से प्रेरणा मिल रही है कि आप परिवार के कारण चिंतित हैं
तब साधु ने बताया कि वह कानपुर के है
गुरु जी ने उसे उसके पूरे घर का व्रितान्त सुना दिया, यह सब वहां स्थित जनता देख रही थी
बस फिर क्या था
लोग गुरु जी से अपनी समस्या बताते रहे व गुरु जी उनका समाधान करते रहे
कुछ कोलकाता से आए रिपोर्टर ने गुरु जी की फ़ोटो भी ली
तो गुरु जी ने कहा हम अपना फ़ोटो लगाना या अपना प्रचार पसंद नही करते
हम ऐसे ही गुप्त रूप से समाज का भला करना चाहते हैं
अतः हमारा फ़ोटो अखबार में न दें।

गुरु जी अभी कुछ और समय अमरकंटक में व्यतीत करेंगे।



No comments:

Post a Comment

जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू

 जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू जयपुर में एक मोमबत्ती फैक्ट्री में कार्यरत व्यक्ति के 3 वर्ष के बच्चे का स्वास्थ्य 6 महीने से बहुत खराब ...