Saturday, February 22, 2020

सीधी में घूम रहा था साधु के वेश में अपराधी, गुरु जी ने खोल दी पोल

सीधी पड़रा में ROSMERTA SAFETY SYSTEMS PVT. LTD. के आफिस में एक साधु घुस आया और वहां के कर्मचारियों के भयभीत करने लगा, पैसे की डिमांड करने लगा
वहीं, वहीं कुछ लोग गुरु जी को जानते थे उन्होंने गुरु जी को फोन लगाया व घटना से अवगत कराया
गुरु देव ने उस साधु की पोल खोलना शुरू की
पहले तो वह भड़क गया, और बोला संसार मे ऐसा कोई नही जो बिना फ़ोटो देखे बिना नाम पूछे बिना जन्म डिटेल लिए इतना सब बता दे, परंतु गुरु देव को जानने वालों ने कहा गुरु देव सर्व समर्थ हैं और इसी दुनिया मे हैं, महाकाल स्वरूप हैं, ढोंग से दूर हैं , जनकल्याण जिनका परमधर्म है, फिर बाबा ने
बाद में सब स्वीकार कर लिया।
गुरु देव ने कहा अपना असली नाम बता, वो डरके बोला लखड़ दास अघोरी, गुरु देव ने कहा तुम कोई अघोरी नही हो ढोंगी हो, तुम पराई स्त्री में नजर रखने वाले कामी लोभी हो, तुम्हारी छाती में कई कट के निशान है, उसने कहा सब झूँठ है फिर गुरु जी के चेले ने कहा अभी कपड़े उतारो सब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा
वो नही उतारा फिर लोगों ने जबरन उसके कपड़े खिंचे तो सीने में चाकू से कट के निशान मिले, वो ढोंगी डर गया
व सारी बात मानते हुए अपनी गलती माना व जबलपुर में एक लड़की से अवैध संबंध की बात कबूल किया,
आफिस कर्मचारियों को परेशान करने के लिए माफी मांगा।
गुरु देव से चेलों ने पूछा क्या इसको पुलिस में देदें, इसके शरीर पर कैदियों बदमाशों की तरह निशान है
गुरु देव ने कहा यदि और कहीं ऐसा करता दिखे तो पुलिस में देदो
पर अभी तो समझाकर जाने दो, चेलों ने उसे कहा सीधी में दिखाई मत देना, और अपना पेट पालो लेकिन ढोंग करके किसीको लूट के नही, और उसे कुछ खिलाने के बाद बोले कि दुबारा हमारे सीधी में दिखना मत, यहां के लोग साधुओं, ब्राह्मणों का जितना संम्मान करते हैं, ढोंगियों को उतना ही कचरते हैं।

साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न हैं




2 comments:

जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू

 जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू जयपुर में एक मोमबत्ती फैक्ट्री में कार्यरत व्यक्ति के 3 वर्ष के बच्चे का स्वास्थ्य 6 महीने से बहुत खराब ...