Saturday, February 29, 2020

गुरु जी ने किया जिन को कैद, गोपालपुर, जिला डिंडौरी

ग्राम चकमी, पोस्ट गोपालपुर जिला डिण्डोरी
के भूकतु नेताम व पत्नी देवकी नेताम
विगत 11 वर्षों से ना ठीक होने वाली बीमारी से जूझ रहे थे, रात में उन्हें नींद भी नही आती थी, बहुत इलाज हुआ परन्तु दवा असर नही करती थी,
फिर एक व्यक्ति देवी सिंह जो कि गुरु जी से अपनी समस्या का निराकरण पहले करवा चुके थे, नीचे लिंक में जाकर देवी सिंह का वृत्तांत पढ़ सकते हैं।

https://trikaldarshigurudev.blogspot.com/2020/02/25-1.html?m=1

देवी सिंह ने भूकतु के पीड़ित परिवार को गुरु देव के विषय मे बताया और बात करवाई
गुरु देव ने फोन पर ही उसके घर व समस्या के विषय मे सब बता दिया, जिससे भूकतु को विश्वाश हो गया कि उसकी समस्या का निवारण गुरु देव के माध्यम से ही होगा,
उसने महाकाल गुरु देव के आने जाने की सम्पूर्ण व्यवस्था करवाई, गुरु देव दिए गए समय पर अपने शिष्य के साथ पधारे।
गुरु देव को घर मे घुसने के पूर्व ये आभास हो गया कि समस्या बड़ी है, उन्होंने सर्वप्रथम अपने शिष्य का शरीर मंत्रबद्ध किया
फिर घर मे प्रवेश किया।
फिर उस भूकतु की पत्नी देवकी को बुलाया गया,
गुरु देव ने अपने चेला से कहा कि इनको देखो, चेला ने झार लगाई और देवकी से पूछा कि माता कैसा लग रहा है, देवकी ने कहा अब सब ठीक है। यह सुनकर चेला ने देवकी को कहा ठीक है माता आप जाओ, जब वह जाने लगी तो महाकाल गुरु देव ने उसको रुकने को कहा।
और चेला से कहा कि यह ठीक नही है इस पर नकारात्मक ऊर्जा है जो इससे झूँठ बुलवा रही है।
गुरु देव ने देवकी को फिर बैठने को कहा और गुरु देव ने जैसे ही उसके सर पर हाँथ रखा तो महिला की सांस बढ़ने लगी और उस पर कोई नकारात्मक ऊर्जा सवार हो गई, फिर गुरु देव ने चेला को पुनः झार लगाने को कहा।
और शिष्य ने उसे झार लगाई, लेकिन महिला को उससे कोई फर्क नही पड़ा, चेला के मंत्र कटते चले गए, महाकाल गुरु देव यह देख कर समझ गए कि इस नकारात्मक ऊर्जा जो कि एक जिन था, को कंट्रोल करना चेला के वश में नही था,
तब गुरु देव बीच मे ही चेला को रोकते हुए
खुद उस महिला को झार लगाने लगे
जिससे वह जिन चला गया,
लेकिन घर के अंदर एक कमरे में सो रही भूकतु की लड़की के शरीर मे प्रवेश कर गया
महाकाल गुरुदेव त्रिकाल दर्शी हैं, उन्हें पता चल गया कि वह जिन किसीके शरीर मे प्रवेश कर गया
गुरु देव ने भूकतु से कहा, घर मे लोगों से पूछो किसका शरीर अभी भारी हो गया और उसे भय लगने लगा हो,
भूकतु ने पूछा तो पाया कि उसकी लड़की को यह सब होने लगा था
लड़की को बुलाया गया और उसे भी झार लगाई गई।
फिर जिन को कैद किया गया। और इस तरह गुरु देव ने बीमारी के रूप में विद्यमान जिन का भांडा फोड़ा, तथा सबको उचित निर्देश दिए।
अंततः सभी ने स्वीकार किया कि उन्हें पहले से बेहतर लग रहा है।
अब गुरु देव व उनका चेला साथ मे निकले तभी गुरु देव और उनके चेले को किसी नकारत्मक शक्ति से ये चेतावनी मिली कि गुरु देव और उनके चेले को वो नही छोड़ेंगे
और उन पर आक्रमण करेंगे
चेला ने ये बात गुरु देव से बताई की उसे ऐसा आभास हो रहा है, तो गुरु देव ने भी कहा कि उन्हें भी ऐसा ही लग रहा है
अब चेला ने कहा कि गुरु देव  गाड़ी आप चलाएं, क्योंकि आप पर तो किसी भी नकारात्मक ऊर्जा का असर नही होता है,
परंतु महाकाल गुरु देव ने कहा कि चिंता मत करो हम हैं
तुम बस आराम से चलो
लगभग 30 किलोमीटर के बाद एक बड़ी दुर्घटना होते होते रह गई
भगवान ने हमारे गुरु देव व शिष्य दोनो की रक्षा की।
आज दिनांक 29 फरवरी 2020 को भूकतु से उसके परिवार के विषय मे पूछा गया तो
उसने बताया कि सब लोग एक दम ठीक हैं, और सबको अच्छी नींद भी आती है।
मरीज की फ़ोटो संलग्न है


ईश्वर भूकतु के परिवार को सुख समृद्धि प्रदान करें।
जय श्री महाकाल
Trikal Darshi Guru Dev
Consulting Fee 1100 Rs
Whatsapp 9473732891

Monday, February 24, 2020

एक गांव जहां 25 वर्षों से फसल को हाँथ लगाते ही मर जाते हैं लोग

गाँव चुहचुही, गाड़ासरई के पास मध्यप्रदेश-
19 फरवरी 2020 को हमारे महाकाल गुरु देव से उनके एक शिष्य संतोष साहू ने संपर्क किया और बताया कि संतोष का मित्र देव सिंह कुशराम व उसकी पत्नी कविता का परिवार विगत 11 वर्षों से प्रेत बाधा से पीड़ित है,
गुरु देव ने कहा कि तुम लोग जिस जगह से हो वहां तो झार लगाने वाले लोग आसानी से मिल जाते हैं फिर इतना समय कैसे बिता दिया
इसपर संतोष ने कहा कि, उस गांव में विगत 25 30 वर्षों से ऐसी नकारात्मक ऊर्जा का बहुत खतरनाक आतंक है व जो भी व्यक्ति वहां इस समस्या का निदान करने जाता है उसके साथ अनहोनी हो जाती है, इसके अतिरिक्त जो परिवार इस समस्या से पीडित है वह अपनी फसल नही काट सकता नही तो जो भी पहले फसल को हाँथ लगाता है उसकी मौके पर या कुछ दिनों में मौत हो जाती है,
मेरे दोस्त देव के भी परिवार में ऐसी मौतें हो चुकी हैं।
ये सुनकर गुरु जी भी हैरान रह गए, किन्तु प्रभु का नाम लेकर संतोष को कहा कि हम ये चुनौती स्वीकार करते हैं
और आज ही उस जगह चलना चाहेंगे, संतोष ने पीड़ित से बात करके गुरु जी के आगमन का प्रबंध किया
गुरु जी अपने शिष्य के साथ गंतव्य को पहुंचे, तथा पीड़ित के घर का अवलोकन किया, फिर अपने चेला से कहा कि इनको झार लगाओ, चेला ने अपने मंत्र चलाए परंतु चेला के मंत्र कट गए, चेला भी भयभीत व निराश हो गया, गुरु जी समझ गए थे कि जो भी अदृश्य बुरी शक्ति यहां है वह प्रबल है, क्योंकि गुरु जी के उस चेले के मंत्र विरले ही विफल होते हैं।
महाकाल गुरु जी ने फिर स्वयं ही मरीजों को देखने का निर्णय लिया
और जैसे ही पीड़ित पर हाँथ रखा, उसके शरीर से पीड़ा 90% चली गई, जब पीड़ित ने यह बात स्वीकारी तो गुरु जी का आत्मविश्वास बढ़ा की यहाँ हमे सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
फिर गुरु जी ने समस्त क्रियाएं सम्पन्न की, और जब वापस आने लगे तो चेले ने उन्हें बताया कि गुरु जी मुझे अजीब सा महसूस हो रहा है और पैरों में दर्द भी शुरू हो गया है
महाकाल गुरु देव बोले चुपचाप चलो जब आश्रम पहुंच जाएंगे तब देखेंगे,
फिर आश्रम पहुंच कर गुरु देव ने पूछा अब दर्द कैसा है, शिष्य ने कहा कि अब ठीक है और बोला गुरु जी वहां वास्तव में बहुत खतरनाक प्रेत बाधाएं हैं, तत्पश्चात बांकी की क्रिया सम्पन्न की गईं, अगले दिन पीड़ित से फोन पर उसका हाल चाल पूंछा गया, पीड़ित ने बताया उसे थोड़ा पेट मे पीड़ा है, तब गुरु देव ने कहा धीरे धीरे आराम हो जाएगा उसमे भी, हम भगवान तो नही और 11 वर्ष की समस्या है, इसके अतिरिक्त प्रेत बाधा हमने हटा दी है अब तुम्हे दवा असर करेगी।
फिर आज दिनांक 24 फरवरी 2020 को बताया गया कि काफी आराम है बस कब्ज और गैस है जिसकी दवा चल रही है। तथा जैसा कि संतोष ने बताया था कि जो भी उस गांव के लोगों का भला करने की कोशिश करे उसके साथ दुर्घटना हो जाती थी, तो वैसा कुछ भी गुरु देव और शिष्य के साथ नही हुआ, दोनो ही सुरक्षित हैं।
भगवान देव सिंह व उसके परिवार को सुखी जीवन प्रदान करें।
पीड़ित की फ़ोटो संलग्न है।

9 मार्च 2020 की अपडेट के अनुसार इस परिवार को 95% आराम है।
Trikal Darshi Guru Dev
Consulting Fee 1100 Rs
Whatsapp 9473732891


Saturday, February 22, 2020

सीधी में घूम रहा था साधु के वेश में अपराधी, गुरु जी ने खोल दी पोल

सीधी पड़रा में ROSMERTA SAFETY SYSTEMS PVT. LTD. के आफिस में एक साधु घुस आया और वहां के कर्मचारियों के भयभीत करने लगा, पैसे की डिमांड करने लगा
वहीं, वहीं कुछ लोग गुरु जी को जानते थे उन्होंने गुरु जी को फोन लगाया व घटना से अवगत कराया
गुरु देव ने उस साधु की पोल खोलना शुरू की
पहले तो वह भड़क गया, और बोला संसार मे ऐसा कोई नही जो बिना फ़ोटो देखे बिना नाम पूछे बिना जन्म डिटेल लिए इतना सब बता दे, परंतु गुरु देव को जानने वालों ने कहा गुरु देव सर्व समर्थ हैं और इसी दुनिया मे हैं, महाकाल स्वरूप हैं, ढोंग से दूर हैं , जनकल्याण जिनका परमधर्म है, फिर बाबा ने
बाद में सब स्वीकार कर लिया।
गुरु देव ने कहा अपना असली नाम बता, वो डरके बोला लखड़ दास अघोरी, गुरु देव ने कहा तुम कोई अघोरी नही हो ढोंगी हो, तुम पराई स्त्री में नजर रखने वाले कामी लोभी हो, तुम्हारी छाती में कई कट के निशान है, उसने कहा सब झूँठ है फिर गुरु जी के चेले ने कहा अभी कपड़े उतारो सब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा
वो नही उतारा फिर लोगों ने जबरन उसके कपड़े खिंचे तो सीने में चाकू से कट के निशान मिले, वो ढोंगी डर गया
व सारी बात मानते हुए अपनी गलती माना व जबलपुर में एक लड़की से अवैध संबंध की बात कबूल किया,
आफिस कर्मचारियों को परेशान करने के लिए माफी मांगा।
गुरु देव से चेलों ने पूछा क्या इसको पुलिस में देदें, इसके शरीर पर कैदियों बदमाशों की तरह निशान है
गुरु देव ने कहा यदि और कहीं ऐसा करता दिखे तो पुलिस में देदो
पर अभी तो समझाकर जाने दो, चेलों ने उसे कहा सीधी में दिखाई मत देना, और अपना पेट पालो लेकिन ढोंग करके किसीको लूट के नही, और उसे कुछ खिलाने के बाद बोले कि दुबारा हमारे सीधी में दिखना मत, यहां के लोग साधुओं, ब्राह्मणों का जितना संम्मान करते हैं, ढोंगियों को उतना ही कचरते हैं।

साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न हैं




भूत प्रेत के नाम पर महिला मरणासन्न अवस्था मे

18 फरवरी 2020 से गुरु देव अमरकंटक में विद्यमान हैं, गुरु देव के चमत्कारों की जानकारी पाकर कुछ लोग पास गांव से आकर आश्रम के बाहर गुरु देव की प्रतीक्षा कर रहे थे
सायंकाल जब गुरु देव टहलने निकले तो वे सड़क पर आकर दंडवत प्रणाम करते हुए अपनी समस्या बताने लगे
गुरु देव ने उनकी समस्या को समझने व सुलझाने का प्रयास किया
गुरु देव ने बताया कि तुम्हे थोड़ा प्रेत बाधा है पर इतनी नही की तुम्हारी ऐसी हालत हो जाए
तुम डॉक्टर को दिखाओ तुम्हारे बच्चेदानी नस में दिक्कत है सायद उसका ओप्रेसन करना पड़े
तब उन लोगो ने कहा कि बहुत समय पहले डॉक्टर ने यही कहा था परंतु वो लोग झार फूंक में ही रह गए
गुरु जी ने उस महिला के पति को बहुत डाँटा, गुरु देव बोले सरकार ने इतनी सुविधाएं दी हैं उनका प्रयोग करो
ये महिला इतनी कमजोर हो गई है ये मर जाएगी तुम्हारे अंधविश्वास के चक्कर मे, इसे अविलम्ब अस्पताल ले जाओ
वह आदमी गुरु देव से बहस करने लगा, तो वहां जो लोग गुरु जी को पहचानने लगे थे वे बोले कि हम लोग देख रहे हैं
गुरु जी की बात गलत नही होती है और अगर उन्हें तुमको लूटने वाली बात बोलनी होती तो खर्च बताते पर तुमको तो दवाई बताई है,
फिर वह आदमी थोड़ा लाइन में आया, गुरु जी ने कहा इस पर जो प्रेत बाधा है वह हम ठीक कर देंगे और
उसका खर्च न के बराबर है यदि तुम्हारे पास न हुआ तो हम दे देंगे,
लेकिन तुम इसका इलाज कराओ।

आप सभी से हमेशा अनुरोध किया जाता है कि, किसी भी मरीज को पूर्णतः दवा या पूर्णतः दुआ के भरोसे न छोङे
किसी भी जानकर व्यक्ति की सलाह अवश्य लें
आपकी लापरवाही किसी की जान ले सकती है।
हमारे शारीरिक कष्ट का कारण सदैव भौतिक बाधाएं ही नही होती
डॉक्टर से बात जरूर करें, और दवा चेकअप करवा के ही लें।

Friday, February 21, 2020

महाकाल ने खोला महाशिवरात्रि पर 117 वर्षों बाद दुर्लभ संयोग का भेद

इस बार महाशिवरात्रि के पर्व पर 117 साल बाद ग्रहों का दुर्लभ संयोग बन रहा है।

भगवान शिव की आराधना का महापर्व महाशिवरात्रि 21 फरवरी दिन शुक्रवार को है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को ही महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है। हालांकि प्रत्येक मास की चतुर्दशी तिथि को मासिक ​शिवरात्रि मनाई जाती है। इस वर्ष महा​शिवरात्रि के दिन अद्भुत संयोग बन रहा है, ​जो भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना के लिए बहुत ही उत्तम है। 
महाशिवरात्रि पूजन मुहूर्त
फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ 21 फरवरी दिन शुक्रवार को शाम 05 बजकर 20 मिनट से हो रहा है, जो 22 फरवरी दिन शनिवार को शाम 07 बजकर 02 मिनट तक रहेगा।
शास्त्रों के अनुसार, महाशिवरात्रि व्रत अर्धरात्रिव्यापिनी चतुर्दशी तिथि में ही करना चाहिए, इसलिए इस वर्ष महाशिवरात्रि 21 फरवरी को मनाई जाएगी। आप सभी को व्रत 21 को ही रखना चाहिए।
निशिता काल पूजा समय
निशिता काल का अ​र्थ है कि वह समय जब भगवान शिव लिंग स्वरुप में पृथ्वी पर अवतरित हुए थे। इस समय में भी आप भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं। 21 फरवरी की देर रात्रि 12 बजकर 9 मिनट से देर रात 01 बजे तक।
महाशिवरात्रि पारण समय
महाशिवरात्रि का व्रत रखने वाले लोगों को 22 फरवरी दिन शनिवार को पारण के साथ व्रत खोलना चाहिए। महाशिवरात्रि व्रत के पारण का समय 22 फरवरी को सुबह 06 बजकर 54 मिनट से दोपहर 03 बजकर 25 मिनट तक है। आप 06 बजकर 54 मिनट के बाद कभी भी पारण कर सकते हैं।

महाशिवरात्रि पर बना दुर्लभ संयोग
इस बार महाशिवरात्रि पर अद्भुत संयोग बन रहा है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बना हुआ है। सर्वार्थ सिद्धि योग 21 फरवरी को सुबह 09 बजकर 14 मिनट से बन रहा है, जो 22 फरवरी को सुबह 06 बजकर 54 मिनट तक है। वहीं, ज्योतिष के अनुसार, इस बार शिवरात्रि पर शुक्र अपनी उच्च रा​शि मीन में होगा और शनि मकर में। यह एक दुर्लभ योग है, जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा उत्तम मानी गई है।
इस बार महाशिवरात्रि पर मणिकांचन योग बना है। इस बार श्रवण नक्षत्र, शुक्रवार दिन और सायंकाल में चतुदर्शी के संयोग से मणिकांचन योग बन रहा है। जब भगवान शिव का माता पार्वती से विवाह हुआ था तो उस दिन भी श्रवण नक्षत्र, शुक्रवार दिन और सायंकाल में चतुदर्शी का संयोग बना था। कई वर्षों के बाद ऐसा संयोग आया है कि महाशिवरात्रि पर यह अद्भुत मणिकांचन योग बना है।

नोट:- दी गई जानकारी विभिन्न ज्योतिषाचार्यों की गड़नानुसार है, जानकारी में यदि कोई त्रुटि हो तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं।

Thursday, February 20, 2020

गुरु जी का भेद खुल गया

हमारे महाकाल गुरु जी, 18 फरवरी से अमरकंटक में विद्यमान हैं, तथा लोगों की मदद कर रहे हैं, वे कभी अपने बारे में किसीको नही बताते, परंतु सत्य ही कहा गया है, सूर्य को छुपाया नही जा सकता, मात्र एक ही दिन में गुरु जी के नाम का डंका बज गया लोग उन्हें सड़क में रोक कर अपनी समस्याओं के  बारे में पूछ रहे हैं।
आज 20 फरवरी को सुबह 10.30 बजे लगभग
अमरकंटक नर्मदा मन्दिर में
वहीं भगवान शिव की सेवा कर रहे पंडित जी ने , गुरु जी के शिस्यों से कहा की ये जो आपके साथ हैं जिनके चेहरे पर इतना तेज है इतना सम्मोहन है
की मेरी इनसे मिलने की इक्षा हो रही, 
चूंकि सभी शिष्य इन बातों के आदि है
इसलिए वे मुस्कुराकर चल दिये
किन्तु पंडित जी के भाग्य में तो महाकाल के दर्शन लिखे थे,
पंडित जी स्वयं ही गुरु जी की चरण वंदना करने आये व उन्हें आसन देकर सम्मान पूर्वक बिठाया
महाकाल गुरु देव ने कहा कि हे ब्राह्मण हमे प्रभु का आदेश हुआ कि ये मेरा सेवक है और इसकी परेशानी का निवारण करो
अतः तुम मेरी ही प्रेरणा से मुझसे मिलने आये हो
तुम्हारी दादी का निधन हो गया है, जिसे तुम बहुत प्यार करते थे
उनका मोह त्याग कर उन्हें परम धाम भेजने का उपाय करो
व तुम्हारी पत्नी पर थोड़ा बाधा रही है, जिससे तुम्हारा शिशु जन्म के पूर्व खंडित हो गया,
इसके अतिरिक्त तुम्हारा वह घर जो पेड़ की छांव में डाउन शेड में बना है , थोड़ा बंधन में है।
ये सब सुनकर पंडित जी के होश उड़ गए और वह गुरु जी के सम्मुख दंडवत हो गया
फिर उसने अपने भविष्य का पूछा, गुरु जी ने कहा कर्मानुसार भविष्य का निर्धारण होता है, अकारण परमपिता ब्रह्मा जी के काम मे विघ्न मत डालो
और अगर हम किसीका भाग्य बदल सकते तो, हम भगवान न बन जाएंगे।
अतः कर्म करो , भविष्य की चिंता छोड़ो।
ब्राह्मण अत्यधिक प्रसन्न हुए।
और गुरु जी ने उसे कहा तुम ज्ञानी हो, मेहनत करो सफलता मिलेगी
क्रोध करना कम कर दो।
ईश्वर उन ब्राह्मण के दादी की आत्मा को शांति दें, पत्नी स्वस्थ रहे व अब शिशु स्वस्थ जन्म ले।
पंडित जी की फ़ोटो संलग्न है।

Wednesday, February 19, 2020

गुरु जी ने बाबा का भांडा फोडा

मृत्युंजय आश्रम, अमरकंटक के सामने 19 फरवरी सुबह 7.30 बजे एक चाय की दुकान पर एक बाबा एक महिला को खरी खोटी सुनाकर उससे पैसे ऐंठने की कोसिस कर रहा था
और उसे अनुष्ठान व प्रेत बाधा के नाम पर डरा रहा था
मौके पर महाकाल गुरु जी के शिष्य चाय पी रहे थे
उन्होंने ने तुरंत गुरु जी को सूचित किया कि
एक बंगाली महिला को कुछ बाबा परेसान कर रहे हैं
गुरु जी बाहर आये व बाबा से पूछा कि इसे क्या दिक्कत है और आपने इसे क्या उपाय बताया
बाबा ने गुरु जी को बुरा भला कहना सुरुकर दिया
गुरु जी ने बाबा के सामने उस महिला सेे कहा कि देवी आपके बालक को प्रेत बाधा नही है, उसे न्यूरोलॉजी वाले को दिखाओ
महिला ने कहा महाराज आप सही कह रहे हम दिखाए थे डॉक्टर बोले ये ठीक हो जाएगा इसको न्यूरो की दिक्कत है
फिर महाकाल गुरु देव ने कहा कि, देवी अनुष्ठान से निःसंदेह फायदा होता है परंतु इतना भी नही की भाग्य बदल जाए
और ढोंगियों से बचो।
और गुरु जी ने कहा आपने बच्चे को लेकर आना हम उसे अभिमंत्रित जल व तुलसी देंगे उसे राहत मिलेगी थोड़ा
बांकी दवा कराओ, और हम जो भी उपाय बताएंगे उसमे कोई खर्च नही है, क्योंकि तुम्हारा कोई ऐसा काम नही है
जो तुम्हारा आने जाने में व्यय होगा बस वही।

जन साधारण से यही अनुरोध है व्यर्थ के ढोंगी लोगों से बचें
विश्वास करें परंतु अंधविश्वास न करें
जब कोई परेशानी हो तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लें, हर बीमारी के ठीक होने, न होने का एक समय होता है।
गुरु जी ने कहा भगवान के अतिरिक्त कोई किसीका भाग्य नही बदल सकता।

जय महाकाल,
त्रिकाल दर्शी गुरु देव Consulting Fee 1100 Rs,
Whatsapp 9473732891

Monday, February 17, 2020

अमरकंटक में महाकाल के नाम से प्रसिद्ध परम् पूज्यनीय गुरु जी का आगमन

त्रिकाल दर्शी गुरु देव जी की ओर से, गुरु जी जो कि महाकाल के नाम से जाने जाते हैं, का आगमन अमरकंटक में मृत्युंजय आश्रम में दिनांक 18 फरवरी 2020 को होने वाला है
तथा एक अनुष्ठान के सम्पन्न होने तक गुरु जी वहीं रहेंगे
जो श्रद्धालु गण दर्शनाभिलाषी हों, तथा वो जिन्हें भौतिक या प्रेत बाधा हो, वो गुरु जी के दर्शन का लाभ उठाएं,
महाकाल के दर्शन मात्र से सभी बाधाओं का नाश होता है।
स्वयम की संतुष्टि के लिए यूट्यूब लिंक में जाएं


व्यवस्थापक
1. अनुपम अनुराग अवस्थी (पूर्व शहडोल जिला अध्यक्ष भाजपा)
2. अंजना कटारे (पार्षद वार्ड 15 अमरकंटक)
3. बबिता सिंह (भाजपा अमरकंटक विकास प्राधिकरण, अमरकंटक )
4. तरुण शास्त्री (बाल व्यास जी, भागवत वक्ता) 
5. दीपक मिश्रा (अधिवक्ता, शहडोल ) 
6. संतोष साहू ( ट्रांसपोर्टर, गाड़ासरई )
व कई सज्जन व्यक्तियों का गुरु जी के अनुष्ठान में योगदान है।
ईश्वर सभी का कल्याण करें।
जय महाकाल
Trikal Darshi Guru Dev
Consulting Fee 1100 Rs
Whatsapp 9473732891

Tuesday, February 11, 2020

नर्मदा घाट अमरकंटक में गुरु जी ने दिखाया चमत्कार

अमरकंटक नर्मदा घाट पर गुरु जी अपने शिष्य सहित दर्शन हेतु पधारे, वहां स्थित नर्मदा मां की प्रतिमा के सामने विराजमान साधु से गुरु जी ने कहा कि हमे प्रभु से प्रेरणा मिल रही है कि आप परिवार के कारण चिंतित हैं
तब साधु ने बताया कि वह कानपुर के है
गुरु जी ने उसे उसके पूरे घर का व्रितान्त सुना दिया, यह सब वहां स्थित जनता देख रही थी
बस फिर क्या था
लोग गुरु जी से अपनी समस्या बताते रहे व गुरु जी उनका समाधान करते रहे
कुछ कोलकाता से आए रिपोर्टर ने गुरु जी की फ़ोटो भी ली
तो गुरु जी ने कहा हम अपना फ़ोटो लगाना या अपना प्रचार पसंद नही करते
हम ऐसे ही गुप्त रूप से समाज का भला करना चाहते हैं
अतः हमारा फ़ोटो अखबार में न दें।

गुरु जी अभी कुछ और समय अमरकंटक में व्यतीत करेंगे।



Monday, February 10, 2020

मंदसौर में प्रेत का आतंक

मंदसौर की एक महिला मंगला उपाध्याय को प्रेत बाधा होने के कारण दवा असर नही कर रही थी
गुरु जी से संपर्क होने पर
गुरु जी ने कुछ पूजा जाप बताए
मंगला के पुत्र ने वैसा ही किया
जिससे मंगला को दवा का असर होने लगा है।
फ़ोटो संलग्न है

Saturday, February 8, 2020

गुरु जी द्वारा दी गई जानकारी से मिले दीवाली के खोए गहने

मध्य प्रदेश के बुढ़ार में रहने वाली महिला मीरा के झुमके दीवाली के समय से नही मिल रहे थे
हर जगह ढूंढने के बाद उसने पंडा, पुजारी, ज्योतिषियों की शरण ली परंतु कहीं से सही जवाब नही मिला
फिर 7 फरवरी को शाम 8 बजे के लगभग महिला के पुत्र पवन ने गुरु जी से संपर्क किया व मार्गदर्शन प्राप्त किया, गुरु जी द्वारा बताया गया कि
वह जेवर तुम्हारी माता के भाग्य में है और वह अवश्य मिलेंगे
घर मे फिर ढूंढो
मार्गदर्शन प्राप्त कर , पवन व उसकी माता पुनः छान बिन में लग गए तथा
8 फरवरी 2020 को सुबह कचड़े के ढेर में झुमका मिल गया
उस महिला ने गुरु जो धन्यवाद किया व आशीर्वाद प्राप्त किया
गुरु जी द्वारा निर्देश दिए गए कि
शिव मंदिर में कपूर व धूप से पूजा कर प्रसाद चढ़ा दें।
मीरा के पुत्र पवन की फ़ोटो संलग्न है।

Thursday, February 6, 2020

गुरु जी द्वारा कन्या की शरकारी जॉब में मदद

एक कन्या नेहा सिंह ने गुरु जी से परामर्श हेतु संपर्क किया
और अपने संविदा लिस्ट के मेटर की बात पूछी, गुरु जी ने कहा तुम्हारे शरकारी जॉब के 99% योग हैं
और 4 फरवरी की लिस्ट में भी नाम आने की संभावना है
बस जगह सही भरना क्योंकि तुमसे ऊपर भी लोग हैं
कन्या ने गुरु जी की बात मानकर उपाय प्राम्भ किया
व 4 फरवरी को लिस्ट में नाम आगया
कन्या ने विवाह के विषय मे पूछा तो गुरु जी ने कुछ उपाय बताए व समय भी बताया कि विवाह कब तक हो जाएगा
कन्या ने उपाय शुरू भी कर दिया है।

ईश्वर उसे जीवन मे सफलता प्रदान करे।

Sunday, February 2, 2020

गुरु जी द्वारा एक गरीब प्रताड़ित महिला को सहारा

मध्य प्रदेश जिला शहडोल
ग्राम विक्रमपुर के निवासी राजेन्द्र द्विवेदी की पत्नी किरण द्विवेदी को राजेन्द्र की अनुपस्थिति में उनके रिस्तेदारों ने घर मे घुस कर मारा
ऐसा वो कई बार कर चुके हैं
चूंकि राजेन्द्र एक गरीब इंसान है जिसके आगे पीछे कोई नही
तो उन पर ऐसे लोग अत्याचार करते आ रहे हैं
महिला किरण को उन लोगो रवि और अरुण ने इतना मारा की उसके नाक गले मे सूजन आगया
मारने वाले लोगो के पास ज्यादा पहिचान होने के कारण पुलिस सहायता भी मिलना मुश्किल हुई
कई सम्पन्न व्यक्ति जैसे पप्पू तोंदी(बुढार) , गुप्ता ठेकेदार (रुंगटा) के कारण एक गरीब असहाय महिला को, जिसे बुरी तरह अरुण व रवि द्वारा पीटा गया
सहायता नही मिल पा रही थी (राजेन्द्र के कथनानुसार)
फ़ोटो उसी राक्षस की है जिसने उस गरीब महिला को पीटा है।

फिर राजेन्द्र ने गुरु जी से संपर्क किया
गुरु जी ने कहा यह तो न बीमारी है न भौतिक बाधा
फिर भी प्रयास करेंगे
उन्होंने शहडोल जिले के अपने कई भक्तों से सहायता मांगी
और ईश्वर की कृपा से सबने सहयोग किया उस गरीब आदमी का
और कम से कम उसकी रिपोर्ट लिखी गई
परन्तु अभी तक दोषियों को गिरफ्तार नही किया गया
पीड़ित के कथनानुसार पुलिस कर्मी ने दोषी को चले जाने की सलाह दी थी, और कहा गया कि आजकल गिरफ्तारी नही होती तथा बाहर ही बाहर सब हो जाता है
फिर केश चलता रहेगा ये कुछ नही कर पाएंगे।

आप सभी से भी अनुरोध है कि
यदि आप उस व्यक्ति की किसी भी प्रकार से सहायता कर सकें, तो अवश्य करें
पीड़ित
किरण द्विवेदी, पति राजेन्द्र द्विवेदी
मोबाइल 9926333549
थाना बुढ़ार जिला शहडोल मध्य प्रदेश

हैरतभरे केश

 Due to busy Schedule we don't write blogs and Work updates लेकिन परामर्श व पूजन राशि के कुछ डिटेल्स डाल रहे हैं  TRIKAL DARSHI GURUDEV ...