जयपुर में रहने वाली एक आंख की डॉक्टर लड़की अचानक अजीबो गरीब हरकतें करने लगी
उसका इलाज, मेंटलिस्ट के पास चलने लगा
परंतु कोई आराम नही था
ऐसे ही 4 वर्ष बीते उसकी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ दोनो ही प्रभावित हुई
चूंकि उनका परिवार भूत प्रेत की बाधाओं पर विश्वास नही करते थे और जिसका कारण आधुनिक बाबाओं की करतूतें है
तथा कई असमाजिक तत्वों द्वारा ये विस्वास दिलाया जाना कि भगवान नही है
उनका परिवार ये कह रहा था कि ऐसे कोई चीज नही होती और ये अब ठीक नही हो सकती बहुत दवा करवा लिए
डॉक्टर लड़की के शादी में भी बाधाएं उत्पन्न हो गई
फिर अनायास उस परिवार को अपने एक मित्र के माध्यम से हमारे गुरु जी के बारे में पता चला वो विस्वास तो करना नही चाहते थे
लेकिन उनके पास कोई रास्ता भी नही था
फिर लड़की के पिता ने गुरु जी से फोन से बात की और उसे कुछ पॉजिटिव लगा क्योंकि गुरु जी के माध्यम से ऐसी कई बातें बताई गई जो विरले किसी को पता थी
उसके मन मे विस्वास जगा की सायद उसकी बेटी ठीक हो जाए
उसने गुरु जी से पूछा कि क्या उसकी लड़की ठीक हो जाएगी
गुरु जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम भगवान नही है,
हम प्रयास कर सकते हैं ठीक होना या न होना इस्वर के हाँथ में है।
गुरु जी ने कहा समय बहुत हो गया
3 4 वर्ष पूर्व एक लड़का तुम्हारी लड़की पर आसक्त हुआ और लड़की द्वारा बेज्जत किये जाने पर उसने कला जादू करवा दिया
अब यदि उस जादु का असर खत्म कर दिया जाय तो संभवतः ये ठीक होना सुरु जो जाएगी और इसकी दवा फिर करवाना इसको फायदा भी होगा
और समय लगेगा परंतु ठीक होने की संभावना है
यदि विस्वास हो तो समाधान की ओर बढो यदि नही तो कोई बात नही
परंतु हमारी बदनामी नही करवाना की गुरु जी बोले कि ठीक नही कर सकते
वह राजी हो गया तथा समाधान में काफी खर्च आया
लड़की के स्वभाव में 5 6 दिन में फर्क दिखने लगा
और प्रभु से प्रार्थना है कि वह जल्दी ठीक हो जाय।
उसका इलाज, मेंटलिस्ट के पास चलने लगा
परंतु कोई आराम नही था
ऐसे ही 4 वर्ष बीते उसकी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ दोनो ही प्रभावित हुई
चूंकि उनका परिवार भूत प्रेत की बाधाओं पर विश्वास नही करते थे और जिसका कारण आधुनिक बाबाओं की करतूतें है
तथा कई असमाजिक तत्वों द्वारा ये विस्वास दिलाया जाना कि भगवान नही है
उनका परिवार ये कह रहा था कि ऐसे कोई चीज नही होती और ये अब ठीक नही हो सकती बहुत दवा करवा लिए
डॉक्टर लड़की के शादी में भी बाधाएं उत्पन्न हो गई
फिर अनायास उस परिवार को अपने एक मित्र के माध्यम से हमारे गुरु जी के बारे में पता चला वो विस्वास तो करना नही चाहते थे
लेकिन उनके पास कोई रास्ता भी नही था
फिर लड़की के पिता ने गुरु जी से फोन से बात की और उसे कुछ पॉजिटिव लगा क्योंकि गुरु जी के माध्यम से ऐसी कई बातें बताई गई जो विरले किसी को पता थी
उसके मन मे विस्वास जगा की सायद उसकी बेटी ठीक हो जाए
उसने गुरु जी से पूछा कि क्या उसकी लड़की ठीक हो जाएगी
गुरु जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम भगवान नही है,
हम प्रयास कर सकते हैं ठीक होना या न होना इस्वर के हाँथ में है।
गुरु जी ने कहा समय बहुत हो गया
3 4 वर्ष पूर्व एक लड़का तुम्हारी लड़की पर आसक्त हुआ और लड़की द्वारा बेज्जत किये जाने पर उसने कला जादू करवा दिया
अब यदि उस जादु का असर खत्म कर दिया जाय तो संभवतः ये ठीक होना सुरु जो जाएगी और इसकी दवा फिर करवाना इसको फायदा भी होगा
और समय लगेगा परंतु ठीक होने की संभावना है
यदि विस्वास हो तो समाधान की ओर बढो यदि नही तो कोई बात नही
परंतु हमारी बदनामी नही करवाना की गुरु जी बोले कि ठीक नही कर सकते
वह राजी हो गया तथा समाधान में काफी खर्च आया
लड़की के स्वभाव में 5 6 दिन में फर्क दिखने लगा
और प्रभु से प्रार्थना है कि वह जल्दी ठीक हो जाय।
No comments:
Post a Comment