Friday, January 17, 2020

मासूम बच्चे में बुरी आत्मा

हैदराबाद में एक 4 साल का बच्चा विगत 6 7 महीनों से छोटी छोटी बातों पर बहुत ज्यादा रोता था तथा हर दूसरे तीसरे दिन बीमार रहता था
कई डॉटकर को दिखाया पर किसी प्रकार का कोई आराम नही हुआ
बच्चे के पिता को हमारे गुरु जी का पता चला कि वे हैदराबाद भ्रमण में हैं
उसने गुरु जी से संपर्क किया , गुरु जी ने प्रभु इक्षा से जो भी आभास हुआ, बच्चे के पिता को बताया और यह भी कहा कि बच्चे पर काला जादू है
इसका उपाय होते ही 5 6 दिनों में बच्चे में फर्क दिखेगा
बच्चे के पिता ने अविलंब गुरु जी द्वारा बताया गया उपाय करवाया
व समस्त सामग्री दान की जो भी बताई गई
और बच्चे को 1 दिन में ही फर्क महसूस हुआ
उसका रोना कम हो गया उसको भूंख भी लगी खुद से मांग कर खाना खाया।

अतः यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ हो तो उसे नजर अंदाज न करें किसी सिद्ध व्यक्ति का परामर्श अवश्य लें।

No comments:

Post a Comment

जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू

 जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू जयपुर में एक मोमबत्ती फैक्ट्री में कार्यरत व्यक्ति के 3 वर्ष के बच्चे का स्वास्थ्य 6 महीने से बहुत खराब ...