Wednesday, January 29, 2020

वेयर हाउस से सामान अदृश्य हुआ, बुढार

राकेश रजक नाम के एक व्यक्ति का गार्ड लगाने का काम है बुढार क्षेत्र के कोयला खदान में
जहां से 27 जनवरी को एक मशीन चोरी हो गई जिसकी कीमत 7.5 लाख बताई गई, कॉलरी की तरफ से उसको नोटिस मिला कि यह पैसा रजक से वसूला जाएगा
राकेश ने हर तरफ से हार मानकर, हमारे गुरु देव से संपर्क किया
गुरु देव ने अनुष्ठान का कहा, तथा कुछ समय पश्चात गुरु जी ने राकेश को एक जगह के बारे में बताया
और कहा कि ये वह जगह है जहाँ तुम्हारा समान या तो गया है या यहां पर कोई क्लू मिलेगा लेकिन आज शाम तक ढूंढ लो क्योंकि यह शाम के बाद उस जगह से हटा दिया जाएगा
फिर कल या रात में बिकने के लिए जाएगा
राकेश ने अपनी पूरी सूझ बूझ का प्रयोग कर उस जगह को ढूंढ निकाला और पुनः गुरु जी से संपर्क किया
गुरु जी ने कहा हम यही तक मदद कर सकते हैं
इसके बाद तुम्हारा भाग्य है
तुम्हारे लिए प्रार्थना चल रही है
तुम अपने लड़के लगाओ तुम्हे पता चल जाएगा
राकेश ने गुरु जी कहे अनुसार हिम्मत नही हारी व अपने लड़को को लगाए रखा
परंतु उस जगह पर शाम हो चुकी थी जिससे उसे हेल्प नही मिली
परंतु गुरु जी के कथनानुसार अगले दिन वो बिकने आई
और राकेश ने सामान जप्त कर लिया
और उसे पूरा सामान मिल गया।

No comments:

Post a Comment

जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू

 जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू जयपुर में एक मोमबत्ती फैक्ट्री में कार्यरत व्यक्ति के 3 वर्ष के बच्चे का स्वास्थ्य 6 महीने से बहुत खराब ...