Thursday, January 16, 2020

ढ़ोंगी बाबा, बुढार

बुढार जो कि मध्यप्रदेश में एक जगह है, जहाँ 7 माह पूर्व एक बाबा ने हमारे एक भक्त को चेतावनी दी की जल्द ही उसका विनाश हो जाएगा और भी बहुत कुछ कह
फिर यह भी कहा कि विनाश से बचना हो तो खर्च कर तुझे मैं शक्ति भी दूंगा
भक्त ने बाबा से प्रेम पूर्वके कहा कि मैं अब सिर्फ भगवान को मानता हूं और उन्ही से डरता हूँ
और ऐसा प्रोत्साहन मुझे मेरे गुरु जी देते हैं
तब बाबा ने कहा ऐसे पाखंडी गुरु से दूर रह
हम तो महात्मा है हमको मान

भक्त द्वारा कहा गया, हमारे गुरु जी इतने सक्षम होने के बाद भी कभी ऐसी अहंकार पूर्ण बाते नही करते
इतने में वह बाबा गुरु जी के बारे में भी गलत शब्द बोलने लगा
फिर भक्त ने गुरु जी से संपर्क किया
और फोन पर सारी बात बताई
गुरु जी ने बाबा से बात करने की इक्षा व्यक्त की
फोन हाँथ में लेते ही बाबा ने गुरु जी को लंबा चौड़ा आशीर्वाद टिक दिया और कहा मिलो तुमको शक्तियां दूंगा

गुरु जी ने कहा आपकी जरूरत तो त्रेता व द्वापर के युद्ध मे थी जो चलते फिरते बिना तपस्या के पैसे लेकर शक्ति दे देते हैं
फिर बाबा सहम गया
और बोला गुरु जी को की हम देख सकते है तुम्हारा समय खराब आने वाला है

गुरु जी ने कहा यदि आप ज्योत्षी हैं तो हमने तो आपको अपनी डिटेल्स नही दी फिर आपको हमारा भविष्य कैसे अनुमान लगा और यदि आप सिद्ध पुरुष है तो बिना हमको परखे बिना हमारे पूछे आपने कैसे ये निर्धारित किया कि आप हमें अकारण शक्ति देंगे
यदि आप भविष्य के गर्भ में झांक सकते हैं
तो क्या ब्रह्मा जी हैं आप, अकारण
भविष्य बताना गलत है
समय और स्थिति को समझकर ही ऐसा करना उचित है

तत्पश्चात बाबा गुरु जी भड़क गया और उल्टा सीधा बोला
अब गुरु जी ने कहा बाबा जी हमने आपकी बहुत सुन ली अब हमारी सुनो और गुरु जी ने उसकी वृहद कुंडली खोली तथा उसके अवैध संबंधों के विषय मे भी बताया , यह सब बात लाउड स्पीकर पर हो रही थी जिसे कई लोग सुन रहे थे
फिर बाबा थोड़ा थोड़ा सरेंडर होने लगा

परंतु फिर से बोला मैं तुम्हारे पास जिन भेजूंगा रख लेना आशीर्वाद समझ कर
अब तो गुरु जी नाराज हो गए और बाबा से कहा अब से तू उल्टी गिनती शुरू कर
और दवा के लिए पैसे जोड़ ले।

2 3 दिन पहले पता चला कि उस बाबा का आधा मुह सड़ गयाऔर वह मरणासन्न अवस्था मे है।

अतः कभी किसीका अनादर न करें चाहे वह आपसे छोटा हो या बड़ा
और अनावश्यक किसीको न डराएं, यदि आपके पास उसकी समस्या का समाधान है तो समस्या भी बता दें परंतु यदि नही है तो समस्या भी उजागर न करे ।
जो महान शक्तियां होंगी वो जहां आवश्यक है वहीं अपने बारे में बोलेंगी अथवा यही कहेंगी की मैं तो एक साधारण व्यक्ति हु
बिना मेहनत के कुछ नही मिलता चंद कागज के टुकड़े भी
काम करने से मिलते हैं
फिर सिद्धियां व शक्तियां कैसे मिल जाएंगी।


No comments:

Post a Comment

जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू

 जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू जयपुर में एक मोमबत्ती फैक्ट्री में कार्यरत व्यक्ति के 3 वर्ष के बच्चे का स्वास्थ्य 6 महीने से बहुत खराब ...