Sunday, April 11, 2021

ढाई वर्ष की बच्ची बद्दी हिमाचल प्रदेश से लापता

 आज दिनांक 11 अप्रैल 2021 को बद्दी हिमाचल प्रदेश निवासी उपेंद्र व पत्नी मंजू ने हमारे महाकाल गुरु जी से सम्पर्क किया व चरण वंदन करने के पश्चात अपनी व्यथा सुनाई, कि उनकी 2.5 वर्ष की बच्ची शाम से लापता है और बहुत ढूंढा पर नही मिली

श्री महाकाल गुरु देव जी जो कि त्रिकालदर्शी गुरुदेव के नाम से प्रसिद्ध हैं, ने बताया कि बच्ची उत्तर दिशा में है किसी के साथ है 2 दिन का समय है ढूंढ लो उसके बाद नही मिलेगी

उपेंद्र व मंजू ने गुरु जी के निर्देशानुसार ही कार्य किया और चारो दिशाओं में ढूंढने के बजाय सिर्फ उत्तर दिशा में ही ढूंढना शुरू किया

जिसमे उनके पड़ोसियों ने भी बहुत सहायता की और उन्हें घर से आधा किलोमीटर दूर एक व्यक्ति के साथ उत्तर दिशा में वो बच्ची मिल गई।

दोनो ने पुनः गुरुजी को प्रणाम कर आभार व्यक्त किया।

साक्ष्य के लिए उनकी फोटो संलग्न है।

व्यक्तिगत कांटेक्ट नम्बर नही दिया जाएगा।

Trikal Darshi Guru Dev 9473732891

परामर्श दक्षिणा 1100 रु




No comments:

Post a Comment

जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू

 जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू जयपुर में एक मोमबत्ती फैक्ट्री में कार्यरत व्यक्ति के 3 वर्ष के बच्चे का स्वास्थ्य 6 महीने से बहुत खराब ...