Thursday, March 26, 2020

विक्रमपुर (बुढ़ार) जिला शहडोल, राजकुमार की आप बीती

मध्यप्रदेश के जिला शहडोल के ग्राम विक्रमपुर निवासी
राज कुमार पाण्डे, ने 22 मार्च 2020 को You tube

https://youtu.be/xQX_KCVJcTs

के माध्यम से महाकाल गुरु देव के नम्बर 9473732891 पर संपर्क कर गुरु देव को चरण स्पर्श किया व अपनी समस्याएँ बताईं।
गुरु देव त्रिकाल दर्शी हैं,
उन्होंने फोन पर आवाज सुनते ही, राजकुमार व उसके परिवार के विषय मे सब बता दिया।
गुरु देव ने स्पष्ट किया कि तुम्हारे घर मे प्रेत बाधा है।
गुरु देव ने बताया कि तुम्हारे लड़के के हाँथ के पंजे में चोंट का निसान है तो राज कुमार ने स्वीकार किया कि जी गुरु देव उसका एक्सीडेंट हुआ था।
राज कुमार की लड़की के विषय मे गुरु देव ने कहा कि उसको मेहनत करने के लिए कहो, उसके भाग्य में शरकारी नौकरी है।
गुरु देव ने राज कुमार के ससुराल व अन्य विषय मे भी जानकारियां दी।
महाकाल गुरु देव ने राजकुमार को 20 वर्ष पुरानी बातें बताई
दिन पते व उस व्यक्ति के होलिये के साथ।

राजकुमार की आंखों में आंसू आ गए, वो भावुक हो गया, और सब बातों को स्वीकार लिया।
अंत मे राजकुमार ने गुरु देव से निवारण पूंछा और कहा कि मैं इसका उपाय अवश्य करूँगा।

"गोपनीयता बनाए रखने के लिए, निजी बातें नही लिखी जा रही हैं, यदि आप जानना चाहते हैं तो स्वयं राजकुमार से ही पूछें।"

राज कुमार पांडे की फ़ोटो संलग्न है
मोबाइल 9926330321


Monday, March 16, 2020

गरीब महिला आशा के साथ हुआ चमत्कार (अमरकंटक)

मृत्युंजय आश्रम, अमरकंटक में काम करने वाली एक सफाई कर्मचारी वृद्ध महिला आशा, अत्यधिक शारीरिक पीड़ा से ग्रसित थी।
उसने बताया कि वो दिन दिन भर रोती थी, उसके पैर में बहुत भयंकर दर्द होता था, वो हमेशा पट्टी , कपड़ा बांधे रहती थी।
दवा भी खाती थी पर कुछ फर्क नही पड़ा।

फिर एक बार त्रिकाल दर्शी गुरु देव, जो कि महाकाल के नाम से जाने जाते हैं 18 फरवरी 2020 को मृत्युंजय आश्रम पधारे थे।
तब 2 दिन बाद वह बूढ़ी महिला आशा गुरु देव के कमरे में झाड़ू लगाने गई, और साथ साथ रो भी रही थी
गुरु देव ने पूछा कि माता क्या कष्ट है आपको,
उसने सब बताया।
गुरु देव ने उसे एक नीबू अभिमंत्रित करके दिया और बोले माता तुम्हारे घर मे कोने में एक कमरे की दीवाल चिटकी हुई है, दरार है उसमें, वहीं इस नीबू को रख देना और 
15 दिन में बताना क्या फर्क पड़ा।

वो वृद्ध महिला चली गई। अब दूसरे दिन आकर बोली महाराज जी आप तो मुझे बहुत चमत्कारी लगते हैं, गुरु देव ने पूछा, ऐसा क्यों माता।
आशा बोली महाराज मेरे पैरों का दर्द खत्म हो गया, गुरु देव बोले माता ये हमारा प्रभाव है और तुम्हारी आस्था।
लेकिन ये हमेशा के लिए ठीक नही हुआ है।

फिर 15 दिन बाद आशा फिर आई और बोली महाराज मेरा नाती 3 महीने से रात 10 बजे से 3 बीजे रात तक सोता नही था, बहुत रोता था, पर जब से नीबू बनाकर दिए वो एक दम ठीक हो गया।
हम लोगों को डरावने सपने आते थे वो सब बन्द हो गए।
आप धन्य है महाराज और आप बहुत शक्तिशाली हैं।
आशा ने कहा कि महाराज मैं बहुत गरीब हूँ आपकी कोई सेवा नही कर सकती और मेरी कोई मदद भी नही करता
बस यहां एक योगेश महाराज हैं वो मेरे बेटे जैसा है, वही मुझ गरीब को काम दिए मेरी मदद किये।
गुरु देव बोले माता हमको भी अपना बेटा ही समझें और आशीर्वाद दें, और हमे कुछ नही चाहिए कोई दक्षिणा नही चाहिए।

आशा उसके बाद कई लोगों को गुरु देव के समक्ष ले गई और महाकाल गुरु देव ने यथा सम्भव सबकी मदद की।

साक्ष्य के लिए आशा की फ़ोटो संलग्न है।


Saturday, March 14, 2020

साक्षात महाकाल के दर्शन प्राप्त कर धन्य हो गए अहमदाबाद से आये तीर्थयात्री

दिनांक 14 मार्च 2020 को शाम 5 बजे के लगभग गुरु देव अपने साधारण वेश में एक दुकान में चाय पी रहे थे,
वहीं कुछ तीर्थयात्री जो कि अहमदाबाद से थे, गुरुदेव के बगल से निकले व मजाकिया अंदाज में गुरु देव से बात की।
जो कि एक अनजान व्यक्ति को दूसरे अनजान व्यक्ति से करना शोभा नही देता, फिर उन्होंने गुरुदेव से पूछा कि कहां से हो जिसका उत्तर गुरु देव ने मुस्कुरा कर दिया
अब गुरु देव समझ गए थे कि ये लोग सायद मस्ती के मूड में हैं, इसलिए यहां रुकना सही नही क्योंकि उनका ब्यौहार गुरु देव को अच्छा नही लगा।
परंतु कुछ ही क्षणों में वहां और कुछ लोग आए जो गुरु देव व उनके प्रभाव से परिचित थे, वे लोग गुरु देव के समक्ष दंडवत हुए, और वहीं दुकान में खड़े खड़े गुरु देव ने उनके कई ऐसे प्रश्नों के उत्तर दिए जो कि एक सामान्य मनुष्य के लिए असंभव था।
यह सब दृश्य वे यात्री भी देख रहे थे और प्रभावित होकर अपनी मन के सारे संचारी भाव का त्याग कर गुरु देव की शरण मे आ गए और कहा कि हम आपसे कुछ पूछना चाहते हैं, गुरु देव ने कहा जरूर पूछें और यदि भगवान की प्रेरणा हुई तो हम उत्तर देने का पूर्ण प्रयास करेंगे।
वे गुरु देव से समय लेकर गुरु देव के पास दिए गए समय में और कुछ लोगों के साथ पधारे।
उन्होंने बारी बारी से अपनी बातें रखीं जिनका जवाब गुरु देव ने सटीक दिया
यात्रियों ने स्वीकार किया कि वे पूर्णतयः संतुष्ट हैं।

उनमे से एक यात्री जिनका नाम किरीत बोरा है, पर प्रेत बाधा भी निकली, गुरु देव ने उन्हें देखते ही कह दिया कि तुम्हारे साथ तुम्हारी माता जी की आत्मा है, वो तुम्हे परेशान नही करना चाहती हैं परंतु उनके होने की वजह से तुम व तुम्हारे बाद तुम्हारा परिवार सदैव परेशान रहेगा इसके अतिरिक्त ये चीजें साथ रहने वालों पर भी कभी कभी प्रभाव डालती हैं, इस पर कीरित ने कहा कि वह इसका उपाय करने का प्रयास करेगा।
कीरित को कुंडली व ज्योतिष का भी ज्ञान था, अतः उसने गुरु देव से कहा कि मैं भी आपकी तरह लोगों की समस्या सुलझाता हूँ।
तब महाकाल गुरु देव बोले कि हमने तो घर के नक्से भी बता दिए तुम्हारी माता का रूप रंग बता दिया, लड़के के बारे में जो कि यहां है ही नही सब बता दिया।
न तुमसे नाम पूछा न जन्म तिथी, क्या तुम बता सकते हो इस प्रकार।
कीरित ने कहा नही, फिर गुरु देव ने कहा व्यर्थ में बात न करें
हमारी बात माननी हो तो भी ठीक न माननी हो तो भी ठीक।
उस यात्री ने सारी बातें स्वीकार की।
ईश्वर उस यात्री की माता जी की आत्मा को शांति प्रदान करें।

एक यात्री (जगदीश) थे जिन्हें गुरुदेव ने कहा तुम पर विष्णु कृपा है अतः ।।ॐ नमो भगवते वासुदेवाय।। का जाप करो
उसने स्वीकार भी किया कि, हाँ मुझे राम जी के प्रति आकर्षण महसूस होता है।

उनमे एक यात्री थे जो बहुत ही अच्छे थे क्योंकि वो अपनी माता जी की ही पूजा करते हैं उन्ही को भगवान मानते हैं।

सबने आग्रह किया कि गुरदेव जब भी आप अहमदाबाद आएं तो हमे बताइयेगा, तब गुरु देव ने कहा अवश्य बताएंगे यदि आये तो।
वैसे जिनका काम या अनुष्ठान होता है वे ही सम्पूर्ण व्यवस्था के साथ बुलवाते हैं, हम अपनी स्वेक्षा से कहीं घूमने नही जाते, फिर भी यदि आये तो बताएंगे।
ईश्वर उन सभी की यात्रा सफल करें।

जय श्री महाकाल
सर्वे भवन्तु सुखिनः

साक्ष्य के लिए नीचे सबके नाम व फ़ोटो संलग्न हैं।
Jagdish bhai Ojha
Kirit bhai bora
Kanhaiya lal trivedi
Mangelal bora
Khimashankar vyas




Tuesday, March 10, 2020

गुरु जी द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष अनुपम अवस्थी को पहले बताया गया था कोंग्रेस सरकार के गिरने का राज

दिनांक 9 मार्च 2020 को दोपहर 3 बजे के लगभग महाकाल गुरु देव का आगमन उनके प्रिय शिष्य पूर्व जिला अध्यक्ष (शहडोल) अनुपम अनुराग अवस्थी के घर हुआ।
वहां गुरु देव ने अनायास ही कहा कि अब तो
कोंग्रेस गिर जाएगी, इस पर अनुपम अवस्थी ने कहा कि गुरु जी सरकार इतनी जल्दी नही गिरती इसमें कुछ नियम होते है
तब गुरु जी ने कहा कि बेटा हम तो राजनीति के विषय से अनभिज्ञ हैं अतः जो तुम कह रहे हो वही सही होगा।

किन्तु आज दिनांक 10 मार्च 2020 को अनुपम अवस्थी द्वारा फोन के माध्यम से सूचित किया गया कि गुरु देव आपकी भविष्यवाणी सत्य हुई।

साक्ष्य के लिए नीचे दी गई यूट्यूब लिंक में जाएं

https://youtu.be/xQX_KCVJcTs

महाकाल गुरु देव ने कहा कि हमे तो बस प्रभु का आदेश होता है और हम कह देते हैं, अब इसी केस में सरकार गिरे या न गिरे किन्तु कथनानुसार हलचल और माहौल तो वैसा बन ही गया है। आगे भगवान जानें।

पर हमारी अंतरात्मा कहती है कि BJP सरकार बनाएगी।

अनुपम गुरु देव के बहुत प्रिय हैं अतः वो समय समय पर परामर्श लेते रहते हैं, ब्यौहारी विधान सभा चुनाव के समय जब अनुपम प्रभारी थे तब भी गुरु देव ने अनुपम को आस्वस्त किया था कि तुम्हारी मेहनत बेकार नही जाएगी।
अनुपम की इक्षा थी कि जय सिंह मरावी, मनीषा पेन्ड्रोम और शरद कोल ये सीटें जीतनी चाहिए।
यद्यपि पेपर के माध्यम से भाजपा ने यह जाहिर किया था कि 6 सीटों पर भाजपा आने की संभावना नही है जिनमे से तीन यह भी थीं। यह पहले से विदित था कि ये सीटें भाजपा की खतरे में हैं
परंतु अनुपम के आग्रह पर गुरु देव ने विशेष अनुष्ठान करके ये तीन सीटें भाजपा के नाम कर दीं।
और इसका सम्पूर्ण श्रेय अनुपम अवस्थी को ही जाता है।

इसके पूर्व भी गुरु देव ने मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पूर्व भविष्यवाणी की थी।

नरेंद्र मरावी के मित्र रोमांचल जैसवाल ने गुरु देव से संपर्क कर जब नरेंद्र मरावी के विषय मे पूछा तो गुरु देव ने साफ शब्दों में कह दिया था कि नही जीतेगा, उसको कहो कि वहां से चुनाव न लडे।

सीधी से मनीष सिंह बघेल (9713363599) द्वारा जब अजय सिंह (राहुल) के विषय मे पूछे जाने पर गुरु देव ने कहा था कि वह नही जीतेंगे।

साक्ष्य के लिए अनुपम की फ़ोटो व नंबर संलग्न है।
8770305660
9425180669

Sunday, March 8, 2020

गुरु जी ने 40 वर्ष से पीड़ित परिवार का उद्धार किया

गाड़ासरई का एक साहू परिवार लगभग 40 वर्षों से प्रेत बाधा से पीड़ित था
कई बार प्रयास किया गया परंतु उन्हें अपनी समस्या का निवारण नही मिला।
परिवार के मुखिया की मृत्यु युवा अवस्था मे ही हो गई थी जब उनके बच्चे 2 लड़की और 2 लड़के छोटे छोटे थे और उनके पास आय का कोई साधन नही था,
अकेली मां ने जैसे तैसे बच्चो को पाला और पढ़ाया लिखाया
और इन भौतिक बाधाओं से भी जूझती रही, पर हार नही मानी
उनमे से एक लड़का पढ़कर तैयार हुआ और मेडिकल स्टोर खोला, अपने बड़े भाई और बहनों को यथा संभव मदद करता रहा
सब कुछ ठीक चल रहा था परंतु भौतिक बाधा ने मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना जारी रखा
फिर साहू परिवार को हमारे महाकाल गुरु देव के विषय मे पता चला, और गुरु देव से संपर्क होने पर गुरु देव ने उनका पूरा इतिहास बता दिया
साहू परिवार हैरान हो गया क्योंकि उन्होंने अपने जीवन कभी ऐसा व्यक्ति नही देखा जो 40 साल पुरानी बातें खोल दे
जो कि बच्चों को भी पता नही थी
फिर उनकी समस्या का निराकरण किया गया जिसमें काफी खर्च आया,
आज दिनांक 8 फरवरी 2020 के अनुसार उन्हें कोई भयानक अनुभव नही होते।
और काफी राहत है।
प्राइवेसी के कारण परिवार की फ़ोटो नही लगाई जा रही है।
9 फरवरी 2020 को उनके घर पर गृह शुद्धि के लिए हवन है
उनके फ़ोटो संलग्न होंगे।

जय महाकाल
त्रिकाल दर्शी गुरु देव

जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू

 जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू जयपुर में एक मोमबत्ती फैक्ट्री में कार्यरत व्यक्ति के 3 वर्ष के बच्चे का स्वास्थ्य 6 महीने से बहुत खराब ...