Wednesday, July 1, 2020

राजेश पांडेय को जीवन दान

राजेश पांडेय जो कि पुणे में रहते हैं, वहां इनका बहुत दिनों इलाज चला परन्तु कोई फायदा नही हुआ
फिर ये अपने गांव सतना के पास आगये
और पुनः डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल सतना में एडमिट हुए 29 जून 2020 को
परंतु कोई फायदा नही था।
राजेश को कई तांत्रिको ने कहा कि टोना काला जादू है
परंतु उपाय कोई न कर सका
फिर दिनांक 30 जून 2020 को शाम 8 बजे राजेश की पत्नी की बहन माया शुक्ला ने उन्हें हमारे गुरु देव की विषय मे अवगत कराया
और गुरु देव से संपर्क हुआ , गुरु जी ने हॉस्पिटल में ही कुछ मंत्र जाप को बोला
और तत्काल एक पूजा गुरु देव ने आयोजित की
अपने पास और कहा हमे सुबह सूचना देना
आज 1 जुलाई 2020 को 9 बजे सुबह फोन आया कि राजेश को बहुत आराम है।
ईश्वर राजेश को स्वस्थ शरीर प्रदान करें।
राजेश पांडेय (सतना मूल निवास)
पुणे में कार्यरत
साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न है।

1 comment:

जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू

 जयपुर 3 वर्ष के बच्चे पर काला जादू जयपुर में एक मोमबत्ती फैक्ट्री में कार्यरत व्यक्ति के 3 वर्ष के बच्चे का स्वास्थ्य 6 महीने से बहुत खराब ...