Sunday, April 5, 2020

जितेंद्र सिंह के जीवन की केमिस्ट्री को रूपेश चौहान का सहारा

मुजफ्फरनगर बिहार, के निवासी जितेंद्र सिंह ने, अपने मित्र रूपेश चौहान ( 9981124329 )
के मार्गदर्शन में गुरु जी से संपर्क किया व अपनी समस्याएं बताई।
गुरु देव ने प्रभु आज्ञा से प्रेरित होकर, जितनी बाते जितेंद्र को बताई उससे जितेंद्र संतुष्ट हुआ और सभी तथ्यों की पुष्टि की।
साथ ही जितेंद्र ने आग्रह किया कि गुरु देव मेरी वार्तालाप व फोन नम्बर गोपनीय रखा जाए अतः जितेंद्र की बात चीत यूट्यूब पर नही डाली गई।
फिर जो सज्जन जानने के इक्षुक हों और प्रमाण चाहते हों
स्वयम जितेंद्र से पूछें।
साक्ष्य के लिए जितेंद्र की फ़ोटो संलग्न है

जितेंद्र सिंह ( BIHAR )
CHEMISTRY TEACHER
IIT / NEET
9981124329 ( Rupesh )

Friday, April 3, 2020

रनेही ( सतना ) के नरेंद्र सिंह के घर, 30 वर्षों से भूतों का डेरा

सतना के नरेंद्र सिंह जो कि बिल्डिंग मटेरियल का काम करते हैं तथा ठेकेदारी का काम भी करते हैं, ने महाकाल गुरु देव से संपर्क किया व अपनी समस्या रखी।
नरेंद्र ने कहा कि उसके धंधे में काफी विपत्तियां उत्पन्न हुई हैं, इसके अतिरिक्त बच्ची को दवा फायदा नही करती, नरेंद्र ने सतना के अस्पताल में कई बार दिखाया।

तब त्रिकाल दर्शी गुरु देव ने नरेंद्र को कई बातें चौका देने वाली बताईं, जिनमे से कई उनके शादी के समय से संबंधित थीं तो कई वर्तमान स्थिति से।
नरेंद्र ने सभी बातों की पुष्टि की व यह भी बताया कि उसने कई झार - फूंक, जादू - टोना वालो की शरण ली पर सबने सिर्फ उसको लूटा और किसीने आज तक इतनी जानकारी नही दी जितना गुरु देव ने फोन पर उसकी आवाज सुनकर ही बता दिया।

गुरु देव ने बताया कि जो नकारात्मक क्रिया तुम पर हुई हैं उसका काम मात्र तुम्हे आर्थिक क्षति पहुंचाना है, जिससे तुम सदैव कौड़ी कौड़ी के मोहताज रहो।
जैसे तुम्हारा स्वास्थ्य या घर वालों का अकारण खराब रहना, गाड़ी का धोखा देना। पैसा फसना, जबकि तुमने सामने वाले को उसका कमिसन भी दिया हो।

नरेंद्र ने सभी बातें स्वीकार ली, जिनमे बहुत सी पर्सनल बातें भी थी जिसे यहां नही लिखा जा रहा है।

नरेंद्र ने गुरु देव से विनम्रता पूर्वक उपाय पूछा, इस पर गुरु देव ने कहा कि बेटा इसमे खर्च ज्यादा है, और हो सकता है कि अभी भी तुम्हारे मन मे कोई शंका हो तो हम तुम्हे यही परामर्श देंगे कि तुम
हमारे अतिरिक्त कहीं भी इसका निवारण करवा लो।
क्योंकि कहीं तुम्हारे मन मे ये न आए की गुरु देव ने हमे ज्यादा खर्च बताया। अतः हम तुम्हे कोई खर्च बता ही नही रहे, हम सिर्फ तुम्हे ये कहेंगे कि अपना काम हमारे अतिरिक्त कहीं भी करवा लो।
तथा गुरु देव ने नरेंद्र सिंह से परामर्श शुल्क भी नही लिया।

नरेंद्र ने काफी विनती की परंतु गुरु देव ने यही कहा कि तुम कहीं और काम करवा लो, हमसे जो भी होगा कर देंगे।

ईश्वर नरेंद्र व उसके परिवार को सुख समृद्धि प्रदान करें तथा शीघ्र उसकी समस्या का निदान हो।

साक्ष्य के लिए फोटी संलग्न है।

Thursday, April 2, 2020

ढोंगी बाबाओं ने पितृ दोष के नाम पर बेवकूफ बनाया ( रुड़की )

रुड़की के गौरव शर्मा ने YouTube के माध्यम से महाकाल गुरु देव से संपर्क किया, और अपने पिता जी के पागलपन को लेकर चिंता व्यक्त की।
गौरव ने स्वयम के ज्ञान के अनुसार अपने पिता को तेज दवाइयां दे दी थी जिससे गौरव के पिता की हालत और बिगड़ गई।
फिर गौरव ने अपने पिता को जयपुर में होम्योपैथी डॉक्टर को दिखाया। इसके साथ साथ गौरव ने बताया कि कई बाबाओं पंडितों ने उसको बोला कि पितृ दोष है
इसकी पूजा कराओ सब ठीक हो जाएगा।

गौरव ने अपने पिता के लिए यह भी किया किन्तु कोई फर्क नही पड़ा।
और समस्या गौरव के पूरे परिवार में थी, उसके अंकल व उनके बच्चों में भी।

फिर महाकाल गुरु देव ने बताया कि तुम्हारे पुस्तैनी घर के खेत मे पेड़ की छांव में कुल के देवता और कुल देवी हैं
तुमने घर बदल लिया किन्तु उन्हें स्थान नही दिया, अतः वे रुष्ठ हैं।
उन्हें स्थान दो तथा उपाय कराओ सब सुधर जाएगा।
कोई पितृ दोष के कारण ये नही हुआ।

गुरु देव ने कई ऐसी बात बता दी कि गौरव के होश उड़ गए।
गुरु देव ने फोन पर ही उसके बॉडी के चोंट निशान गिना दिए।

गौरव सभी बातों से संतुष्ट था।

गुरु देव ने साफ कहा उपाय करने से इन्हें ज्यादा फर्क नही पड़ेगा क्योंकि समय बहुत हो गया और ये ज्यादा डिस्टर्ब हैं
किन्तु परिवार में फिर किसी को नही होगा।

साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न है।




हैरतभरे केश

 Due to busy Schedule we don't write blogs and Work updates लेकिन परामर्श व पूजन राशि के कुछ डिटेल्स डाल रहे हैं  TRIKAL DARSHI GURUDEV ...