Pages

Friday, January 31, 2020

गुरु जी द्वारा, भू माफिया का भांडा फोड़

कई महीनों पहले अधिवक्ता दीपक मिश्रा शहडोल ने गुरु जी से संपर्क कर एक जमीन के कॉलरी से मुआवजे के लेन देन में हेराफेरी की बात पूछी, गुरु जी ने कहा कि हम जमीन की लोकेशन बता सकते हैं कुछ हद तक
दीपक ने अपनी सूझ बूझ का प्रयोग कर गुरु जी की बताई गई जगह में पहुच कर उसे पहचान व उनके बारे में पता करने पर पाया कि इनका मुवाबजे में धोखाधड़ी हुई है
प्रकरण 60 लाख से ऊपर का निकला
फिर दीपक ने संबंधित कार्यालयों व मंत्रियों से शिकायत की
आशा है कि अधिवक्ता दीपक मिश्रा दोषियों को सजा दिलाने व गरीब जिनका पैसा गलत व्यक्ति को दिया गया, को न्याय दिलाने में सफल होंगे
विस्तृत जानकारी अधिवक्ता ही बता सकते हैं यहां संक्षिप्त विवरण ही है
अधिवक्ता दीपक मिश्रा
9424646400

ये हमारे गुरु जी से विगत कई वर्षों से जुड़े हैं
अच्छे व्यक्ति हैं
यदि इनसे परामर्श या कुछ सहयोग की आवश्यकता हो तो परामर्श शुल्क देकर पूंछ सकते हैं
नंबर ऊपर दे दिया गया है।



No comments:

Post a Comment