Pages

Wednesday, January 29, 2020

गुरु जी ने नीम के पेड़ से दैविक रूप से दूध की वर्षा का राज बताया

सीधी कलेक्टरेट अम्बेडकर चौक पर एक पेड़ से लगातार दुग्ध वर्षा होने से 28 जनवरी को वहां लोग जमा हुए व स्थानीय नेताओं द्वारा तथा अधिकारियों द्वारा इसे दैवी चमत्कार बताया गया तथा मंदिर भी बनाने का निर्णय ले लिया
वहीं स्थित एक भक्त ने गुरु जी संपर्क किया
गुरु जी द्वारा बताया गया कि यह कोई चमत्कार नही यह पेड़ को जोन वाली एक बीमारी है
हालांकि पहले भी कई मर्तबा नीम के पेड़ से सफेद पदार्थ निकलने की बातें सामने आ चुकी है।
पेड़ों से निकलता है लेटेक्स नामक पदार्थ
एसबीएन कॉलेज की वनस्पति विज्ञान की प्रोफेसर डॉ. वीणा सत्य ने बताया कि पेड़ों में लेटेक्स नामक पदार्थ अंदर नलियों में रहता है। पेड़ में कट लगने पर ये बाहर निकलने लगता है। इस प्रकार का उदाहरण हम अकाउ के पेड़ में भी देख सकते है, उसमें से पीला पदार्थ निकलता है। हम जो लोभान (गुगल) जलाते है वो भी पेड़ से निकलने वाला लेटेक्स पदार्थ का ही ठोस रूप है। नीम के पेड़ से निकलने वाला पदार्थ अधिक मात्रा में सेवन करने से मानव स्वास्थ्य को हानि पहुंचा सकता है।

अतः पेड़ को उचित दवा दिलवाएं न कि व्यर्थ के अंधविश्वास में पड़ें।




No comments:

Post a Comment