#navy 08 जून 2022 को हैदराबाद की मूल निवासी निर्मला साइकुमार ने महाकाल गुरुदेव जी से सम्पर्क कर अपने समस्याओं के विषय मे जानना चाहा। निर्मला का पति मर्चेंट नेवी में कार्यरत है, व दोनो वर्तमान में मुम्बई में रहते हैं।
त्रिकालदर्शी गुरुदेव जी ने क्षण भर में निर्मला के साथ घटित सभी घटनाओं को बता दिया जिसके विषय मे केवल वो या उसका पति जानता था, गुरुदेव ने बताया कि तुम्हारे पहले बच्चे में दिक्कत आई होगी या तो गर्भपात हुआ होगा या पैदा होने के बाद उसे गम्भीर बीमारी का सामना करना पड़ा होग, इस पर निर्मला ने बताया कि उसके बच्चे को तीसरे महीने से मिर्गी की शिकायत हो गई थी, लेकिन अभी आराम है। गुरुदेव ने उसको कुछ लोगों से सावधान रहने को भी कहा व उनके नाम भी बताए, जिसे निर्मला ने पूरी तरह स्वीकार किया।
गुरुजी ने उसके सभी समस्याओं के उपाय भी बताए जिसे निर्मला ने अपने पति के जहाज से आने के बाद करने का संकल्प किया। वह गुरु जी द्वारा दी गई जानकारी से पूर्णतः सन्तुष्ट थी।
महिलाओं की फ़ोटो यहां नही डाली जाती है, व गोपनीयता बनाए रखने हेतु व्यक्तिगत बातें तो किसी की नही लिखी जाती।
Trikal Darshi Guru Dev Consulting Fee 1100 Rs
Whatsapp 9473732891
Subscribe to our YouTube channel
https://youtu.be/846yyWE1L_U
No comments:
Post a Comment