Tuesday, December 21, 2021

प्रयागराज चमत्कार

 19 दिसम्बर 2021

हमारे महाकाल गुरुजी जो कि त्रिकालदर्शी गुरुदेव के नाम से जाने जाते हैं, एक विशेष अनुष्ठान हेतु प्रयागराज त्रिवेणी पधारे

गुरुजी सामान्य वेशभूषा में थे जिससे किसीको यह ज्ञात नही हुआ कि ये कोई पुरिहित या ज्योतिष विद हैं

वहां संगम में गुरुजी ने एक 5 6 वर्ष की कन्या को देखा जो कि मात्र एक टॉवल लपेटी हुई थी, गुरुजी उसकी ओर तेजी से बढ़े और दूर से ही लोगों को इसारा करते हुए कहा कि उस लड़की को पकड़ो वो खो गई है अपने परिजनों से, एक दो लोग जो कि दुकान वाले थे वो भी साथ दौड़े और लड़की को पकड़ लिया

फिर गुरुजी ने बच्ची से पूछा बेटा तुम्हारे साथ कौन है, वो रोने लगी बोली पापा थे अब नही मिल रहे

गुरुजी ने नम्बर मांगा तो कन्या बोली नही पता

फिर गुरु जी ने उसे गोद मे उठाया और ऊंचा उठाकर चिल्लाने लगे घूम घूम कर की ये किसकी बच्ची है

उनका साथ कुछ दुकान वालों ने भी दिया और साथ गए शिष्यों ने भी

और बच्ची की दादी मिल गई, गुरुजी ने बच्ची उन्हें सौंप दी।

सभी लोगों ने गुरुजी को धन्यवाद किया कि भैया अपनी सहायता की

आप नही देखते तो बच्ची पता नही क्या होता।


फिर थोड़ी देर बाद जब गुरुजी ने अपनी वेशभूषा बदली और हवन हेतु बैठे और वहां कुछ चमत्कार भी हुए जो देखने वाले ही समझ सकते हैं

तो दुकान वालों की आंखे फ़टी रही, वे आए और दण्डवत प्रणाम किये की आप तो सिद्ध पुरुष हैं तभी आपको उस कन्या का पता चल गया

फिर वहां भीड़ लग गई, करीब 40 50 लोगों ने अपनी समस्याएं बताई और गुरुजी ने सभी की समस्याओं का निराकरण बताया,

यह देख वहां तैनात पुलिस बल भी हवन सामग्री लेन बनाने में गुरुजी की सहायता करने लगा, आने जाने वाले साधु गण, वे बूढ़े जवान सभी तरह के आए व आशीर्वाद लिए

किन्नर ( छक्का ) तक आया व चरण वंदना किया


*जिन्हें कन्फर्म करना हो वे, google map से संगम प्रयागराज जाएं व एक दम संगम के सामने जाएं बिना नाव वाले स्थान पर

वहीं के दुकान वालों से पूछें, वे एक आदमी तीन औरतें एक साथ दुकान है पूजा की, उसके बाद तख्त में पण्डित जी हैं 

वहीं पूछो, विश्वास हो जाएगा।

दृश्य बहुत दिव्य था, जो देखने वाले को ही समझ मे आएगा।


Trikal Darshi Guru Dev परामर्श दक्षिणा 1100 रु

Whatsapp 9473732891

UPI 9473732891@paytm



No comments:

Post a Comment

हैरतभरे केश

 Due to busy Schedule we don't write blogs and Work updates लेकिन परामर्श व पूजन राशि के कुछ डिटेल्स डाल रहे हैं  TRIKAL DARSHI GURUDEV ...