Monday, October 25, 2021

Sagar Rawat ( USA )

 23 अक्टूबर 2021 को प्रातः 7:15 पर दिल्ली निवासी सागर रावत जो कि वर्तमान में अमेरिका की एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं, ने हमारे महाकाल जी से जो कि त्रिकालदर्शी गुरुदेव के नाम से भी जाने जाते हैं, से फोन के माध्यम से सम्पर्क किया।

गुरुदेव के श्री चरणों मे प्रणाम कर अपने विषय मे जानने का आग्रह किया।

गुरु जी ने क्रमबद्ध बहुत सी बातें सागर के विषय मे बताई जिसपर सागर ने बीच मे ही कुछ और क्रोस क्वेश्चन किये, तो गुरु जी ने कहा पहले हमने जो चेक किया है वह सुन लो फिर यदि कुछ बच जाए तो जरूर पूछना

गुरुजी ने यह भी बताया कि आपको शरकारी जॉब के योग तो हैं लेकिन किसी कारण वश कर नही पाओगे, तब सागर ने बताया कि सही है गुरुजी मेरी जॉब लग गई थी लेकिन महाराष्ट्र जोइनिंग थी तो घर वालों ने करने नही दिया।

अंत मे सब बताने के बाद गुरुदेव ने सागर से पूछा अब आपको जो शंकाएं हों वह पूछो, सागर ने कहा नही गुरुजी जो भी था वह आपने सब कवर कर दिया है।

सागर ने शंका व्यक्त की, कि क्या मुझे किसीने कुछ किया है

श्री गुरुदेव जी ने इसका खंडन करते हुए बताया कि नही हमे आपके ऊपर कोई प्रेत बाधा नही दिखी है, यदि किसीने आपको बताया है तो वह गलत है।

सागर अति सन्तुष्ट था और उसने अपने मित्र को भी हमारे विषय मे बताया और उसके मित्र ने भी दक्षिणा भेजकर सम्पर्क किया।

साक्ष्य के लिए फ़ोटो संलग्न है, गोपनीयता के लिए व्यक्तिगत बातें यहां नही बताई जाएंगी


Our Youtube Channel
https://www.youtube.com/channel/UCu7S8kw_lBf-mLF9duwX4wg




No comments:

Post a Comment

हैरतभरे केश

 Due to busy Schedule we don't write blogs and Work updates लेकिन परामर्श व पूजन राशि के कुछ डिटेल्स डाल रहे हैं  TRIKAL DARSHI GURUDEV ...