Saturday, January 16, 2021

सरल बनें, सहज नहीं

 || सरल बनें सहज नहीं ||


सरल होने का मतलब है अपने आधारों को स्थापित करते हुए लोगों के लिए हमेशा तत्पर रहना।


वहीं दूसरी ओर सहजता का अर्थ है अपने आधारों को भुलाकर सिर्फ दूसरों के लिए तत्पर हमेशा मौजूद रहना।


यदि आपके अंदर सरलता का गुण है तो आप बड़ी से बड़ी परेशानियों को भी आसान कर सकते हैं

लेकिन यदि सहजता का गुण आप में निर्मित हो रहा है, तो आप अपने लिए आसान से आसान परिस्थिति में भी बड़ी से बड़ी परेशानियों को खड़ा कर सकते हैं।


गुणों के मध्य में यदि आपका अपना अस्तित्व कहीं छुप जाता है तो वह गुण की आधारशिला भी हिल जाती है।

दूसरों का अच्छा करने में कहीं आप खुद का बुरा ना कर दें इस बात पर विचार करना भी आप का ही हिस्सा है।



No comments:

Post a Comment

हैरतभरे केश

 Due to busy Schedule we don't write blogs and Work updates लेकिन परामर्श व पूजन राशि के कुछ डिटेल्स डाल रहे हैं  TRIKAL DARSHI GURUDEV ...