Pages

Tuesday, March 10, 2020

गुरु जी द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष अनुपम अवस्थी को पहले बताया गया था कोंग्रेस सरकार के गिरने का राज

दिनांक 9 मार्च 2020 को दोपहर 3 बजे के लगभग महाकाल गुरु देव का आगमन उनके प्रिय शिष्य पूर्व जिला अध्यक्ष (शहडोल) अनुपम अनुराग अवस्थी के घर हुआ।
वहां गुरु देव ने अनायास ही कहा कि अब तो
कोंग्रेस गिर जाएगी, इस पर अनुपम अवस्थी ने कहा कि गुरु जी सरकार इतनी जल्दी नही गिरती इसमें कुछ नियम होते है
तब गुरु जी ने कहा कि बेटा हम तो राजनीति के विषय से अनभिज्ञ हैं अतः जो तुम कह रहे हो वही सही होगा।

किन्तु आज दिनांक 10 मार्च 2020 को अनुपम अवस्थी द्वारा फोन के माध्यम से सूचित किया गया कि गुरु देव आपकी भविष्यवाणी सत्य हुई।

साक्ष्य के लिए नीचे दी गई यूट्यूब लिंक में जाएं

https://youtu.be/xQX_KCVJcTs

महाकाल गुरु देव ने कहा कि हमे तो बस प्रभु का आदेश होता है और हम कह देते हैं, अब इसी केस में सरकार गिरे या न गिरे किन्तु कथनानुसार हलचल और माहौल तो वैसा बन ही गया है। आगे भगवान जानें।

पर हमारी अंतरात्मा कहती है कि BJP सरकार बनाएगी।

अनुपम गुरु देव के बहुत प्रिय हैं अतः वो समय समय पर परामर्श लेते रहते हैं, ब्यौहारी विधान सभा चुनाव के समय जब अनुपम प्रभारी थे तब भी गुरु देव ने अनुपम को आस्वस्त किया था कि तुम्हारी मेहनत बेकार नही जाएगी।
अनुपम की इक्षा थी कि जय सिंह मरावी, मनीषा पेन्ड्रोम और शरद कोल ये सीटें जीतनी चाहिए।
यद्यपि पेपर के माध्यम से भाजपा ने यह जाहिर किया था कि 6 सीटों पर भाजपा आने की संभावना नही है जिनमे से तीन यह भी थीं। यह पहले से विदित था कि ये सीटें भाजपा की खतरे में हैं
परंतु अनुपम के आग्रह पर गुरु देव ने विशेष अनुष्ठान करके ये तीन सीटें भाजपा के नाम कर दीं।
और इसका सम्पूर्ण श्रेय अनुपम अवस्थी को ही जाता है।

इसके पूर्व भी गुरु देव ने मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पूर्व भविष्यवाणी की थी।

नरेंद्र मरावी के मित्र रोमांचल जैसवाल ने गुरु देव से संपर्क कर जब नरेंद्र मरावी के विषय मे पूछा तो गुरु देव ने साफ शब्दों में कह दिया था कि नही जीतेगा, उसको कहो कि वहां से चुनाव न लडे।

सीधी से मनीष सिंह बघेल (9713363599) द्वारा जब अजय सिंह (राहुल) के विषय मे पूछे जाने पर गुरु देव ने कहा था कि वह नही जीतेंगे।

साक्ष्य के लिए अनुपम की फ़ोटो व नंबर संलग्न है।
8770305660
9425180669

2 comments: